दुर्ग

प्लाज्मा दान के लिए आगे आएं, नवदृष्टि फाउंडेशन ने की अपील
27-Apr-2021 7:55 PM
प्लाज्मा दान के लिए आगे आएं, नवदृष्टि फाउंडेशन ने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 27 अप्रैल। नवदृष्टि फाउंडेशन ने दुर्ग भिलाई के लोगों से अपील की है। इस कठिन समय में सामने आए व प्लाज्मा डोनेशन कर लोगों की जान बचाएं नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्य इस महामारी से बचाने लगातार सक्रीय हैं। ज्ञात हो कि प्लाज्मा थैरेपी से कोरोना संक्रमित तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं व पूरे देश में प्लाज्मा की डिमांड बढ़ी है।

आशीर्वाद ब्लड बैंक के संचालक विकास जायसवाल ने जानकारी दी कोई भी ऐसा वयक्ति जो कोरोना से संक्रमित हो स्वस्थ हो चूका है। उसके शरीर में कोरोना से लडऩे एंटीबॉडी निर्मित होती है एवं वह 28 दिन बाद प्लाज्मा डोनेट कर अन्य कोरोना संक्रमित के शरीर में कोरोना से लडऩे प्रतिरोधक क्षमता तैयार कर सकता है। कोई भी स्वस्थ वयक्ति हर 15 दिन बाद प्लाज्मा डोनेशन कर सकता है।  इससे किसी प्रकार कि कमजोरी नहीं होती।

राज आढ़तिया ने जानकारी दी हमारी संस्था पहले दिन से ही सक्रिय है व् अब तक दुर्ग भिलाई के आलावा प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद एवं अन्य प्रदेश में नागपुर, गोंदिया के मरीजों हेतु हमने अब तक 750 यूनिट से अधिक प्लाज्मा मुहैय्या करवाया है, किन्तु हमारी पहली प्राथमिकता दुर्ग भिलाई के मरीजों हेतु प्लाज्मा मुहैय्या करवाना है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमित तेजी से बढ़े हैं। अत: प्लाज्मा कि डिमांड भी अधिक है। अत: हम सब से निवेदन करते हैं। अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए प्लाज्मा डोनेट करें इसके आलावा राज आढ़तिया ने सभी से वेक्सीन लेने कि अपील करते हुए कहा वेक्सीन लेने के पहले अपना रक्तदान अवश्य करें क्योंकि वेक्सीन लगने के अगले तीन माह आप रक्तदान नहीं कर सकते एवं ज्यादा लोगों के वेक्सीन लेने व् रक्तदान न कर पाने से आपात स्थिति पैदा हो सकती है।

कुलवंत भाटिया ने लोगों से मार्मिक अपील करते हुए कहा मेरी भांजी कि जान नहीं बच सकी पर आप किसी कि भांजी, किसी कि बेटी, किसी कि बहन या अन्य परिजनों कि जान बचा सकते हैं। अत: कृपया प्लाज्मा दान कर कई परिवारों को नया जीवन देने सहयोग करें।

अनिल बल्लेवार ने कहा संस्था के कुछ सदस्य पारिवारिक शोक व् कुछ संक्रमित होने कि वजह से सक्रीय नहीं हो पा रहे ऐसे में संस्था कि ओर से प्लाज़्मा हेतु पूरा मोर्चा अकेले राज आढ़तिया ने संभाला हुआ है अत: यदि आप प्लाज़्मा दान करना चाहते हैं तो राज आढ़तिया से 9826156000 पर सम्पर्क कर पूरी जानकारी ले सकते हैं।

फणेन्द्र  बैद,सूरज साहू, एम. वासुदेव, माधव राव, विवेक साहू, हनी गुप्ता, अमन नामदेव, मोनू बहादुर सिंह, गुरभेज मखीजा, तरुण आढ़तिया, शैलेश गणात्रा, आफताब आलम, गुलशन पटेल दुर्ग के आलावा पुरे प्रदेश में लोगों को प्लाज्मा डोनेशन हेतु प्रेरित कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news