सूरजपुर

आपदा काल में सरकार के भरोसे बैठे रहना उचित नहीं, जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाएं-साय
27-Apr-2021 8:13 PM
आपदा काल में सरकार के भरोसे बैठे रहना उचित नहीं, जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाएं-साय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर,26 अप्रैल।
भाजपा कार्यकर्ता कोरोना महामारी के संकट काल में जरूरतमंदों कोविड संक्रमित मरीज व उनके परिवारों की मदद करें। जिला भाजपा का हेल्पलाइन नंबर पूरे समय चालू रख लोगों तक मदद पहुंचाएं।उक्त उद्गार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय ने सूरजपुर जिला भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारियों, मोर्चा-प्रकोष्ठो के जिला संयोजक व महामंत्री सहित मंडल अध्यक्ष व महामंत्री एवं जनप्रतिनिधियों के वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए दिए।

 उन्होंने कहा कि आपदा काल में सरकार के भरोसे बैठे रहना उचित नही है,जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचनी चाहिए इसके लिए जिला स्तर पर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सात सदस्यीय कमेटी तथा मंडल स्तर पर मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व मे पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर लोगों को तक राहत और जरूरी सुविधा मुहैया कराएं।
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हर परिस्थिति में लोगों की मदद के लिए जाने जाते हैं, हमें दो माध्यमों सेवा व संपर्क कर लोगों का हालचाल जानते रहना है।

लाकडाउन के कारण अपने आसपास गरीब, मजदूरों को सूखा राशन उपलब्ध कराएं।उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमित मरीज व परिजन बिमारी के समय काफी पीड़ा मे होते हैं ऐसे समय में उनसे संपर्क कर उनका मनोबल बढाए रखना भी हम सब की जिम्मेदारी है।प्रदेश महामंत्री व सरगुजा संभाग संगठन प्रभारी नारायण चंदेल ने कहा कि जिला स्तर पर संचालित होने भाजपा हेल्पडेस्क पर रजिस्टर संधारित कर लोगों की समस्याएं सून कर लिखें व उसका तत्काल निराकरण का प्रयास करें इसके लिए स्थानीय सांसद, पंचायत प्रतिनिधियों की मदद लें।जिला संगठन प्रभारी राजा पांडे ने सूरजपुर जिले कार्यकर्ताओं से कोरोना के वैश्विक महामारी काल में लोगों की मदद करने आगे आने की अपील की।

भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने जिला संगठन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए पार्टी द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही से जिला चिकित्सालय में कई महीनों तक किस तरह 06 नग वेंटिलेटर बंद पड़े रहे। उन्होंने कहा कि जिले में एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कोविड के मामलों में अपेक्षानुरुप सहयोग नही मिल रहा है ,जबकि जिले में ही प्रबंधन के पास पर्याप्त भवन व स्टाफ उपलब्ध हैं।श्री अग्रवाल ने केन्द्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर मे जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों के आरटीपीसीआर जांच की सुविधा प्रारंभ कराने का आग्रह किया।इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने अपने कई अहम सुझाव भी रखे।

बैठक के अंत में कोरोना से हुए मौत के लिए मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई 7वर्चुअल बैठक में केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, प्रदेश संयोजक आईटीसेल दीपक महस्के,जिला महामंत्री द्वय राजेश अग्रवाल मुरली सोनी, थलेश्वर साहू,आईटीसेल के जिला संयोजक एजाज अहमद सहित जिले सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news