सूरजपुर

रायगढ़ का स्वास्थ्यकर्मी कर रहा था पत्थलगांव में एंटीजन किट से कोरोना जांच, पूछताछ
27-Apr-2021 8:15 PM
रायगढ़ का स्वास्थ्यकर्मी कर रहा था पत्थलगांव में एंटीजन किट से कोरोना जांच, पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 27 अप्रैल।
रायगढ़ जिले के एक शासकीय स्वास्थ्यकर्मी द्वारा सरकारी कोटे के एंटीजन किट से जशपुर जिले के पत्थलगाँव इलाके के लोगों की जांच की शिकायत पर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।  

मामला जिले के पत्थलगाँव का है। रायगढ़ जिले के एक शासकीय स्वास्थ्यकर्मी के द्वारा सरकारी कोटे के एंटीजन कीट से जशपुर जिले के पत्थलगाँव इलाके के लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा था ।

बताया जा रहा है कि स्वास्थ्यकर्मी संतोष घोष धरमजयगढ़ ब्लॉक के पाराघाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि उक्त स्वास्थ्यकर्मी के द्वारा सरकारी एंटीजन कीट से पत्थलगाँव इलाके के लोगों का गुप्त तरीके से एंटीजन किट से टेस्ट किया जा रहा था। याने धर्मजय गढ़ ब्लॉक के टेस्टिंग कीट से पत्थल गाँव इलाके में पैसे लेकर लोगों की कोरोना जाँच कर रहा था। और अबतक उसने कई लोगों का कोरोना जांच किया। पत्थलगाँव पूलिस को जब मामले की शिकायत मिली तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उंक्त स्वास्थ्यकर्मी को थाने बुला लिया है।

पत्थलगाँव एसडीओपी योगेश देवांगन ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी का नाम संतोष घोष है। शिकायत मिलने पर स्वास्थ्यकर्मी को थाना बुलाया गया है उससे पूछताछ की जा रही है ।
तहसीलदार पत्थलगांव द्वारा थानेपहुंच उक्तस्वास्थ्यकर्मी से पूछताछ कर बयान दर्ज कर लिए गया है। तहसीलदार से बात करने पर तहसीलदार ने बताया कि मामले का जांच प्रतिवेदन तैयार कर जशपुर कलेक्टर को भेज दिया गया है।

पत्थलगांव थाने के एसडीओपी योगेश देवांगन ने कहा कि हमें अभी जांच प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है इसके पश्चात ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news