सूरजपुर

सडक़ पर बेवजह घूमने वालों को रोककर तहसीलदार ने कराई कोरोना जांच, 14 पॉजिटिव मिले
27-Apr-2021 8:17 PM
सडक़ पर बेवजह घूमने वालों को रोककर तहसीलदार ने कराई कोरोना जांच, 14 पॉजिटिव मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 27 अप्रैल।
कोरोना को लेकर लापरवाही जिले के सारे क्षेत्र में देखने को मिल रही है। यहां तक कि जिला मुख्यालय भी इससे अछूता नहीं है। कलेक्टर जशपुर महादेव कावरे के निर्देश एवं एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी के मार्गदर्शन में तहसीलदार लक्ष्मण सिंह राठिया की टीम ने जशपुर के सन्ना रोड सहित अन्य क्षेत्रों में बेवजह घूमने वालों का कोरोना टेस्ट करवाया। इसमें घूम-घूमकर सब्जी बेचने वाले भी शामिल थे वहीं बाइक-कार चालक भी बेवजह घूमते पाए गए। 

महज एक-दो घंटे की कार्यवाही में ही 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हें लाइवलीहुड कॉलेज में आइसोलेशन व इलाज के लिए भेजा गया है। इस दौरान तहसीलदार लक्ष्मण सिंह राठिया ने लोगों को कोरोना को लेकर जारी शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करने अपील भी की। वहीं चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध जुर्माना सहित एफआईआर की कार्रवाई भी की जाएगी। इस प्रकार कार्रवाई में अब तक दर्जनों लोगों के विरुद्ध कार्रवाई हो चुकी है और कुछ लोगों के विरुद्ध एफआइआर भी दर्ज किया गया है। 

कुल 157 लोगों का अब तक कोरोना टेस्ट किया जा चुका है वहीं 14 पॉजिटिव आने पर उन्हें इलाज के लिए लाइवलीहुड कॉलेज कोविड-19 सेंटर में भेजा गया है। 
जांच कार्रवाई के दौरान एक दूल्हा-दुल्हन जोड़े भी यहां पर पहुंचे जिन्होंने अपनी स्वेच्छा से शंका होने पर कोरोना टेस्ट करवाया लेकिन उनका टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया। उन्होंने बताया कि उन्होंने कोरोना के सभी नियमों का पालन किया है और शासन के निर्देशानुसार ही शादी की है। 

वहीं तहसीलदार श्री राठिया ने सभी लोगों से अपील की है कि वे घरों पर रहे अति आवश्यक स्वास्थ्य कारणों पर ही घर से बाहर निकले। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप कुछ घूम-घूमकर सब्जी, दूध बेचने वालों से सामान भी खरीदते हैं तो सुरक्षा मानकों को ध्यानरखें।

जशपुर जिले के बगीचा में जहां पर एक व्यापारी के द्वारा घर में कोरोना पॉजिटिव होने पर व्यापार किया जा रहा था। ट्रक व्यापार में उपयोग होने पर तहसीलदार बगीचा डॉ. तुलसी दास मरकाम, सीएमओ नीलेश केरकेट्टा, थाना प्रभारी एसआर भगत के द्वारा कार्यवाही करते हुए, पंचनामा तैयार कर करवाई की गई। 

बगीचा के 14 चक्का ट्रक जब्ती पंचनामा में बताया गया है कि सुभाष अग्रवाल के घर में कोरोना पॉजिटिव उनका बेटा था लेकिन उन्हें भी होम आइसोलेशन में रहते हुए नियमों का पालन करना था। लेकिन माल अनलोडिंग किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर अधिकारियों के द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई है। वहीं सडक़ों पर बेवजह घूम रहे लोगों पर भी कार्रवाई करते हुए 18 वाहन जब्त किए गए है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news