कवर्धा

वनांचल के अधिकतर बैगा बाहुल्य गांवों में टीकाकरण का विरोध
27-Apr-2021 8:21 PM
वनांचल के अधिकतर बैगा बाहुल्य गांवों में टीकाकरण का विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 27 अप्रैल।
कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के वनांचल के कई पंचायतों में खासकर बैगा आदिवासी बाहुल्य गांव में टीकाकरण का विरोध ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा लामबंद होकर टीकाकरण अभियान का विरोध कर रहे हैं, जिससे कोरोना के खिलाफ आम जनता व प्रशासन की लड़ाई कमजोर पड़ रही है। कोरोना संक्रमण  से निबटने के लिए  क्षेत्र में शासन प्रशासन द्वारा अथक  प्रयास किया जा रहा है और इस तरह लोगों का विरोध समझ से परे है। 

संक्रमण के दूसरे दौर में जिस तरह से राज्य सहित जिले में भी कोरोना का कोहराम बदस्तूर जारी है, लोगों को बड़ी संख्या में जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। आम जनता के साथ-साथ साथ जिला प्रशासन भी कोरोना के मामले कम करने के लिए हर मोर्चे पर बेहतर कार्य कर रही हैं। कड़े से कड़े कदम उठाने से परहेज नहीं किया जा रहा है, लेकिन  इन बैगा बाहुल्य गांवों में जन सहभागिता व जनता में जागरुकता की कमी कोरोना से लड़ाई में शासन-प्रशासन के हौसले को पस्त करने का काम कर रही है।

बैगा बाहुल्य गांवों में हो रहा विरोध
बोड़ला विकासखण्ड में टीकाकरण को लेकर सभी बैगा बाहुल्य गांव में विरोध हो रहा है। सबसे पहले तरेगांव क्षेत्र के कुकरापानी पंचायत के लोगों द्वारा टीका करण के विरोध में गांव की सीमा में समूह बनाकर टीम को रोकने के लिए बैठे थे। इसके बाद वनांचल के ही बैरख, बोककरखार, शम्भूपिपर, भीरा पंचायत क्षेत्र के दर्जनों गांवों, जिनमें आमापानी,माचापानी, कुण्डपानी, महलीघाट, रानीदहरा आदि अनेक गांवों में टीका लगाने पहुंची टीम को वापस कर दिया।

बैगा जनजाति बाहुल्य ग्राम में टीकाकरण के लिये पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगभग सभी जगहों पर टीका लगने के बाद भी कोरोना संक्रमण होने की बात कहते हुए टीकाकरण के बाद तबियत खराब हो जाने व कई स्थानों पर मौत हो जाने की दलील दी गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को काफी समझाईश दी गई, लेकिन गांव वाले मानने को तैयार नहीं हुए। टीम को बिना टीका लगाए खाली हाथ लौटना पड़ा।

अफवाहों व सोशल मीडिया कारण
 आजकल सोशल मीडिया व मोबाइल फोन की पहुँच सभी लोगों के हाथ में है। जिले के  सुदूर वनांचल क्षेत्रों में भी लोग व्हाट्सएप व सोशल मीडिया के तकनीक का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बोड़ला विकासखण्ड के वनांचल के ग्रामीण इलाकों में  टीकाकरण को लेकर कपितय असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया व चर्चा के दौरान टीका लगाये जाने के बाद होने वाली सामान्य समस्याओं को बढ़ा-चढ़ा कर बता देने से अफवाहों का बाजार गर्म है। इन असामाजिक  शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया व चर्चा के माध्यम से टीकाकरण के विषय में भ्रामक बातें फैलाये जाने का असर यह हुआ कि पूरे ब्लॉक में टीकाकरण का कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र के समझदार लोगों ने कहा कि ऐसे लोगों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई किया जाना चाहिए।

 वैक्सीनेशन को लेकर मैदानी क्षेत्रों में ठीक स्थिति 
वैक्सीनेशन को लेकर वनांचल क्षेत्रों से ही कुछ नकारात्मक खबर आ रही हैं, लेकिन मैदान क्षेत्र के पंचायतों में लोग टीकाकरण को लेकर  जागरूकता का परिचय दे रहे हैं। वैक्सीनेशन के प्रारंभिक दौर में इस अभियान को काफी अच्छा प्रतिसाद मिला था। 

इस विषय में बोड़ला ब्लॉक के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश साहू  व बीपीएम सौरभ तिवारी ने बताया कि टीकाकरण के शुरुआती दौर में ब्लॉक के मैदानी क्षेत्रों के गांव व कस्बों में वैक्सीनेशन सेंटरों से अपेक्षित परिणाम मिल रहे थे। 45 पार लोगों के वैक्सीनेशन की घोषणा के बाद तो ब्लॉक मुख्यालय सहित सभी टीकाकरण सेंटरों में लोग स्वयं  टीका लगवाने पहुंच रहे थे। टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण का कार्य  बदस्तूर जारी है और विभाग द्वारा तय टारगेट को पूरा करने समस्त केंद्रों के अलावा फील्ड की टीम द्वारा लगातार टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को रही परेशानी
कोरोना महामारी से निबटने के लिए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन से जोडऩे के लिये स्वास्थ्य विभाग की मैदानी क्षेत्रों में गांव-गांव जाकर टीकाकरण के लिये जाने वाली टीम के डॉक्टरों व महिला व पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाम न छापने की शर्त पर कई स्वास्थ्य कार्यकताओं ने बताया कि गांव में लोगों द्वारा समूह बनाकर घेरा जा रहा है। टीम में महिला व पुरूष कार्यकर्ताओं को सुरक्षा का खतरा है,  लोग उनसे टीकाकरण के बाद बुखार आदि के इलाज के पैसों की मांग कर, टीकाकरण के बाद भी संक्रमण और मौतें की बात कहकर भी टीकाकरण का विरोध किया जा रहा है।

एसडीएम प्रकाश टंडन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि हमारे द्वारा लगातार टीकाकरण के लिए प्रयास किया जा रहा है। कुछ एक स्थानों में ऐसी स्थिति बनने पर लोगों को समझाया जा रहा है और लोगों की शंकाये दूर कर टीकाकरण के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रशासन अधिक  से अधिक लोगों को टीकाकरण से जोडऩे के लिए प्रयासरत हैं और इसके लिए तहसील प्रशासन के सभी जिम्मेदार विभाग के कर्मचारी प्रतिबद्ध होकर कोरोना से लड़ाई जीतने के लिए दमदारी से फील्ड में डटे हुए हैं। प्रशासन द्वारा सभी जगह लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news