गरियाबंद

दो हाथियों के बीच खड़े होकर सेल्फी लेते युवक को कुचल मार डाला
28-Apr-2021 5:44 PM
दो हाथियों के बीच खड़े होकर सेल्फी लेते युवक को कुचल मार डाला

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 28 अपै्रल।
दो हाथियों के बीच खड़े होकर सेल्फी लेते युवक को हाथियों ने कल कुचलकर अधमरा कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक शोभा थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। घटना धमतरी जिले के रिसगांव वन परिक्षेत्र की है। घटना की जानकारी मिलते ही धमतरी जिले के खल्लारी और शोभा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर जंगल में हाथियों के आने की खबर सुनकर ढोल सराई निवासी 25 वर्षीय अशोक उन्हें देखने के लिए पहुंच गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी दौरान वह दो हाथियों के बीच पहुंच गया और सेल्फी लेने लगा। इस दौरान हाथियों ने उसे जमीन पर पटक पटक कर उसे अधमरा कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह वहां हाथियों को भगाया ओर जख्मी अशोक को मैनपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों को तत्काल 25 हजार की सहायता राशि दी गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि हाथियों के हमले में अशोक बुरी तरह घायल हो गया था। ग्रामीणों की मदद से मैनपुर अस्पताल पहुंचाया गया मगर गंभीर चोट होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि धमतरी के रिसगांव वन परिक्षेत्र में शोभा क्षेत्र से लगे जंगल में हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है। उन्हीं हाथियों के दल में से दो हाथियों ने अशोक पर हमला कर दिया।

गांवों में मुनादी
घटना के बाद आसपास गांवों में मुनादी करवा दी गई है। लोगों को अकेले जंगल ना जाने की हिदायत दी गई है। उदंती सीतानादी अभ्यारण के उपसंचालक आयुष जैन ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों को उत्तेजित नहीं करें। अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news