रायपुर

शासकीय सेवकों के असामयिक मृत्यु पर अनुकम्पा नियुक्ति में भेदभाव न करे सरकार
28-Apr-2021 5:53 PM
शासकीय सेवकों के असामयिक मृत्यु पर अनुकम्पा नियुक्ति में भेदभाव न करे सरकार

रायपुर, 28 अप्रैल। राज्य सरकार कोरोना संक्रमित होकर असामयिक मृत्यु के आंकड़े इक_ा कर रही है और इस पर अपनी प्रतिक्रिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवंगत परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति देने मामले पर गम्भीरता से विचार करने की बात कही है। पेन्शनर फेडरेशन ने मुख्यमंत्री मंत्री कथन का स्वागत करते हुए दिवंगत शासकीय सेवको के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति देने के मामले में भेदभाव न बरतने की सलाह दी है और कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य कारणों से मृत शासकीय सेवको को भी अनुकम्पा नियुक्ति देने के लिए कार्यवाही करने की मांग की है।

विज्ञप्ति में छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव एवं फेडरेशन के घटक संघठन से पेन्शनर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष यशवन्त देवान, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेन्शनर कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष आर पी शर्मा तथा भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा ने आगे बताया है कोरोना संक्रमण के पहले भी प्रदेश में अनेकों शासकीय सेवक दिवंगत हुये है और उनके परिजन तृतीय वर्ग के 10फीसदी पदों के सीलिंग नियम के कारण अनुकम्पा नियुक्ति से वंचित सरकार के फैसले के इंतजार में कार्यालयों के लगातार चक्कर काट रहे हैं। वे सभी सरकार के कोविड-19 के संक्रमण से मृत कर्मचारियों के आंकड़े मांगे जाने से अब अपने अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर चिंतित हैं।

पेन्शनर फेडरेशन ने सरकार से मांग की है कि वे  कोविड संक्रमण से मृत और अन्य कारणों से मृत शासकीय सेवको के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति देने के मामले में भेदभाव न करते हुये अनुकम्पा नियुक्ति के लिये विशेष अभियान चलाकर  सभी जरूरत मन्द को लाभ देने हेतु तुरन्त समयसीमा का कार्यक्रम तय करे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news