धमतरी

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए भूपेश सरकार जिम्मेदार -मनोहर
28-Apr-2021 6:34 PM
प्रदेश में कोरोना की दूसरी  लहर के लिए भूपेश सरकार जिम्मेदार -मनोहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 अपै्रल।
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर भाजपा मंडल बेलरगांव के महामंत्री मनोहर दास मानिकपुरी ने जारी विज्ञप्ति में आरोप लगाया कि प्रदेश में कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है। छग की लापरवाह और अदूरदर्शी भूपेश सरकार ने राजधानी में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जहां हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। यही कारण है कि शांत हो चुके छग प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर सुनामी बन कर आई है। देखते ही देखते प्रदेश में संक्रमितों की संख्या लाखों में पहुंच गयी। 

आगे कहा कि कोरोना की पहली लहर से सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। साल भर में कोरोना से निपटने का कोई इंतजाम सरकार नहीं करा पाई। स्थिति यह है कि प्रदेश के अस्पतालों में न तो मरीज को रखने की जगह है न इलाज के जरूरी उपकरण है न वेंटिलेटर है न ऑक्सीजन है। यहां तक कि इंजेक्शन और दवा तक सरकार उपलब्ध नहीं करा पा रही। इंजेक्शन दवाओं से लेकर ऑक्सीमीटर जैसी आवश्यक वस्तुओं की खुल कर कालाबाजारी हो रही है। 

भूपेश सरकार ने प्रदेश की जनता की कोई परवाह नहीं की। डीएमएफ फण्ड में 850 करोड़ से अधिक की धनराशि होते हुए भी कोरोना राहत के लिये जिलों को कोई धनराशि नहीं दी। मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करोड़ों रूपये कहां खर्च किए इसका कोई हिसाब भी मुख्यमंत्री के पास नहीं है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news