गरियाबंद

प्रोटोकॉल का पालन करके और आत्मसंयम से कोरोना से जंग जीत सकते हैं-सलीम मेमन
28-Apr-2021 6:41 PM
प्रोटोकॉल का पालन करके और आत्मसंयम से  कोरोना से जंग जीत सकते हैं-सलीम मेमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 28 अपै्रल।
शासकीय महाविद्यालय छुरा के जन भागीदारी अध्यक्ष और ब्लॉक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सलीम मेमन कोरोना से जंग जीतकर पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। 
सलीम ने बताया कि 10 मार्च को सामान्य लक्षण महसूस होने पर अपना कोविड टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया, सुनकर थोड़ा असहज महसूस हुआ, लेकिन डॉक्टरों से सलाह लेकर और दवाई लेकर अपने आप को होम आइसोलेशन में रखा और प्रोटोकॉल का पूरी ईमानदारी से पालन किया। इस दौरान पूरे समय परिवार वालों, स्नेही स्वजनों का जो प्यार भरे संदेश और दुआ मिला, उससे आत्मबल बढ़ता गया।

मेमन ने बताया कि अब वो पूरी तरह से स्वस्थ है, और उन सभी का शुक्रगुजार है, जिसने इस मुश्किल घड़ी में उनकी हौसला अफजाई  की। कोरोना से लडऩे के लिए अपने मन और मस्तिष्क का सकारात्मक होना आवश्यक है। नकारात्मक ऊर्जा हमारा मनोबल कमजोर करता है और इससे परेशानी और बढ़ती है, इसलिए जरा भी डरे नहीं, और पॉजिटिव आने पर भी पूरी सकारात्मक उर्जा के साथ इससे लड़े और अपना आत्मविश्वास बनाए रखे। तो हम जरूर कोरोना से जंग जीत जाएंगे। 

मेमन ने अपील की है कि जिसे भी थोड़ा सा भी लक्षण दिखाई दे वो जाकर जरूर टेस्ट कराए, क्योंकि इस बार के दूसरी लहर में देर करना ही जानलेवा साबित हो रहा है। इसलिए जरा भी लापरवाही न करें और उन्होंने सभी से टिका लगाने का निवेदन भी किया है जिससे इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने सभी डॉक्टर और कोरोना वारियर्स कभी धन्यवाद किया है, जो इस कठिन समय में भी पूरी ततपरता के साथ अपने कर्तव्य पथ पर डटे हुए हंै।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news