कोण्डागांव

रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस
28-Apr-2021 6:58 PM
 रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी, 28 अप्रैल।
जनपद पंचायत बड़ेराजपुर के अंतर्गत सभी रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। रोजगार सहायकों पर सही ढंग से काम नहीं करने एवं कोरोनाकाल मे निर्धारित मानव दिवस पूरा नहीं कर पाने का आरोप है। 

रोजगार सहायकों पर जनपद पंचायत बड़ेराजपुर के प्रभारी सीईओ ने नोटिस जारी करते हुए उन्हें तत्काल जवाब देने अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहने कहा गया है। 43 रोजगार सहायकों को एक साथ नोटिस जारी करने से रोजगार सहायकों में हडक़ंप है।  

ज्ञात हो कि इसके पूर्व बडेराजपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमी एवं लिहागांव के सचिवों को कोरोना काल में सही ढंग से कार्य नहीं कर पाने के कारण निलंबित कर दिया गया है।

रोजगार सहायकों ने बताया कि कोविड-19 में मजदूर नहीं मिलने से लक्ष्य पूर्ति नहीं हो पाता, इसी के चलते नोटिस मिला है।  
ज्ञात हो कि इस समय जनपद पंचायत के सीईओ कोरोना संक्रमित होने के बाद अब तक क्वारंटीन पर हैं जिसके चलते यहां आरईएस के एसडीओ को प्रभार दिया गया है। 
कुछ पंचायत सचिवों ने बताया कि प्रभारी सीईओ ने आनन-फानन में रोजगार सहायकों को नोटिस जारी कर दिया तथा उन्हें कोरोना काल में कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई जबकि इस समय कोरोना संक्रमण के डर से मजदूर घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। उनको मजबूर करके कार्य पर कैसे लगाया जाए, क्योंकि लॉकडाउन को अभी सप्ताह भर ही हुआ है जिससे अभी किसी के सामने रोजी-रोटी की विकट समस्या भी उत्पन्न नहीं हुई है। 

लोग अपना घर का कामकाज निपटा रहे हैं। ऊपर से भीषण गर्मी है ऐसी स्थिति में रोजगार सहायकों को जबरन मजदूरों को घर से निकाल कर काम पर लगा कर वाहवाही लूटने का प्रयास किया जाना कतई उचित नहीं लगता। वहीं दूसरी ओर प्रभारी सीईओ के द्वारा कलेक्टर को संतोषजनक जवाब देने के चक्कर में रोजगार सहायकों को लपेटना भी उचित नहीं है।
बताया जा रहा है कि साल भर पूर्व  बड़ेराजपुर मे पदस्थ अलीमुद्दीन कुरैशी  दूसरे जिले कांकेर में रहते हैं तथा कोविड काल मे भी वे प्रतिदिन आना-जाना कर रहे हैं 

 ठीक से काम नहीं कर रहे रोजगार सहायक-प्रभारी सीईओ
 एसडीओ एवं प्रभारी बडेराजपुर अलीमुद्दीन कुरैशी ने बताया कि वह साल भर पूर्व यहां पदस्थ है,  उन्हें अब तक क्वार्टर नहीं मिला है जिसके चलते वे कांकेर से आना-जाना कर रहे हैं। रोजगार सहायकों के संबंध में उन्होंने कहा कि कुछ लोग  जनपद पंचायत बड़ेराजपुर में पदस्थ रोजगार सहायक 10 से 20 फीसदी ही कार्य कर रहे हैं,  केवल 6 से 7 लोग ही सही ढंग से काम किए हैं। शेष लोगों के खिलाफ में नोटिस जारी किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news