धमतरी

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने जुटी धमतरी पुलिस
28-Apr-2021 7:02 PM
 लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने जुटी धमतरी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 अप्रैल।
वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से हालात ऐसे बन रहे हैं कि लोगों के मध्य शारीरिक व सामाजिक परस्परता मानव जीवन के लिए घातक साबित हो रहा है। इसी वजह से प्रशासन द्वारा संक्रमण की चैन को तोडऩे व उसकी रोकथाम हेतु तालाबंदी एवं प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानु के निर्देशन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण हेतु लॉकडाउन को कारगर साबित करने धमतरी पुलिस लगातार प्रयासरत है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में जिले के सभी नाकाबंदी प्वाइंटों एवं फिक्स पॉइंटो में बल तैनात किया गया है। साथ ही सतत निगरानी हेतु चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों के माध्यम से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। इस दरमियान प्रशासन के आदेशों व सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विभिन्न प्वाइंटों पर पहुंचकर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा कर उनका मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। साथ ही सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों के साथ-साथ ड्यूटी के दौरान मानक स्तर का मास्क लगाने, सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने तथा अपने साथ-साथ परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखने, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु स्टाफ द्वारा नियमित योगाभ्यास, व्यायाम करने निर्देशित किया गया है। 

प्राय: पुलिस कार्यालय एवं थानों में आम नागरिकों का आवागमन रहता है तथा पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं, जिसे दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु पुलिस कार्यालय, पुलिस नियंत्रण कक्ष, रक्षित आरक्षी केंद्र, कैंटीन, थाना भवन एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के शासकीय आवास को सेनीटाइज कराया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news