गरियाबंद

संकटकाल में सेवा धर्म ही सर्वोपरि नागरिक कर्तव्य है-भुनेश्वर
28-Apr-2021 7:36 PM
संकटकाल में सेवा धर्म ही सर्वोपरि  नागरिक कर्तव्य है-भुनेश्वर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 अप्रैल।
जिला साहू संघ के अध्यक्ष किसान और समाजिक नेता भुनेश्वर साहू ने सभी समाजिक जनों का आह्वान करते हुए कहा है कि जब देश और समाज विकट संकट की दौर से गुजर रहा है तब संकट ग्रस्त अपने भाई बंधुओ की सेवा ही सर्वोत्तम नागरिक कर्तव्य है, वर्तमान समय मे सम्पूर्ण विश्व भयानक महामारी से जूझ रहा है। 

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि कोरोना के चलते चारों तरफ हाहाकार है तब सभी विरोधाभास खत्म करके अपने भाई बन्धुओं की सेवा में यथा शक्ति जुट जाने का समय है, शासन प्रशासन युद्ध इसतर पर लोगो के जान बचाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। सरकार ने पूरी ताकत झोंक दिया है। देश की सेना नागरिकों की जान बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है। इस परिस्थिति में हम सभी को अपने अपने शक्ति के अनुसार जो संभव हो सकता है सेवा कार्य करने की जरूरत है जैसे - अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी न हो पाए इसलिए अपने समर्थ के अनुसार स्वयं या समूह के द्वारा आक्सीजन की ब्यवस्था में योगदान देने की जरूरत है। साथ ही अपने शहर गांव में कोरोना पीडि़त परिवार के लिए भोजन और जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराना भी बहुत बड़ी मानव सेवा होगी। गांव गांव में समाजिक संगठन पार पंगत में को पैसा है उसको मानवता की सेवा में लगाने का वक्त है। इतनी बड़ी संकट के समय चुप चाप किसी आने वाले वक्त का इंतजार करना उचित नहीं है।  जिस गांव में जिस प्रकार की सेवा की आवश्यकता है वहां-वहां उसी प्रकार का सेवा कार्य युद्ध स्तर पर करने की जरूरत है। ये समाज अपना है इसके सुख-दुख में सहभागी बनना भी हम सभी का नागरिक कर्तव्य है। शासन के कोरोना नियमों  का पालन करते हुए अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सभी प्रकार के तन मन धन का सहयोग निश्चित ही सबसे बड़ा समाजिक और पुण्य का कार्य होगा। 

संकट के इस घड़ी में आपसी मतभेद को छोडक़र मानव सेवा में जुटने की जरूरत है। साथ अपने सभी भाई बहनों को वैक्सीन भी लग जाए इसके लिए सभी को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। वैक्सीन के बारे में जो नकारात्मक प्रचार किया जा रहा है उनको भी समझाने की जरूरत है। संकट के इस समय में बहुत से भाई बन्धु के द्वार अपने मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे है उन सभी का अभिनंदन करते है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news