दन्तेवाड़ा

कलेक्टर बने कोरोना प्रशिक्षक
28-Apr-2021 10:18 PM
कलेक्टर बने कोरोना प्रशिक्षक

दंतेवाड़ा, 28 अप्रैल। कलेक्टर दीपक सोनी बुधवार को नई भूमिका में नजर आये। उन्होंने कोविड-19 के प्रशिक्षक के तौर पर महामारी की बारीकियों से अवगत कराया। 
श्री सोनी ने बताया कि लक्षण हमारे शरीर में मौजूद होते है लेकिन हम उनको नजर अंदाज कर लेते है। इसके चलते जब आप जांच करवाते हंै, तो बहुत देरी हो चुकी होती है। कोरोना की सामान्य लक्षण क्या है? सर्दी, खांसी, बुखार, स्वाद न आना, गले में खराश, खुजली, दस्त, आंख आना, सिर दर्द, त्वचा पर चकत्ते आना, हाथ-पैरों का रंग बदलना और कुछ गंभीर लक्षण श्वास लेने में दिक्कत सीने में दबाव या दर्द, बोलने, चलने में परेशानी। अगर ऐसा कोई लक्षण प्रतीत होता है, तो तत्काल फीवर क्लिनिक में जाकर कोरोना टेस्ट करवाये। उसी समय से डॉक्टर या जिला प्रशासन द्वारा दिये हुए दवाई के किट में से दवाई की परची के अनुसार दवाइयों का सेवन करें। रिपोर्ट आने तक स्वयं को आईसोलेट कर लें एवं अपने परिवार के सदस्यो से भी दूरी बनाये रखे एवं मास्क लगायें। जैसे ही रिपोर्ट आये उसके अनुसार उपचार ले।

टेस्टिंग एवं रिपोर्ट आने में समय लगता हैं। इस दौरान किसी भी व्यक्ति कि तबियत ज्यादा खराब न हो अत: तत्काल दवाई लेना प्रारंभ करे, बिल्कुल भी देर न करें। जिला प्रशासन द्वारा समस्त जिलेवासियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए प्रोफिलेक्टिक ट्रीटमेन्ट दिया जा रहा है। जिसमें सभी के लिए दवाइयों का किट नि:शुल्क दिया जा रहा है। नगर पालिका एवं नगर पंचायत में  दवाइयों के किट को समस्त घरों में बंटा जायेगा एवं ग्राम पंचायत में कोरोना जागरूकता दल के पास रहेगा। जिनको कोरोना के लक्षण महसूस हो वे तुरंत दवाइयों का सेवन करें ताकि कोरोना के गंभीर लक्षणों से बचा जा सके। किसी भी प्रकार के सुविधा या जानकारी जिलेवासियों को चाहिए तो कोविड कंट्रोल रूम पर 07856-252412,75871-32545 पर संपर्क करें, साथ ही अन्य सुविधाओं के लिए भी जिला प्रशासन ने नंबर जारी किये हैं, उनका सहयोग लें। श्री सोनी ने समस्त 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को टीकाकरण के बारे में बताया। लॉकडाउन का पालन करने एवं आवश्यक कार्य पडऩे पर ही अच्छे से मास्क लगा कर घर से बाहर निकलने के लिए कहा। इसके साथ ही बार-बार हाथ धोने या सैनिटाईज करने की भी जानकारी दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news