कोण्डागांव

सांसद-विधायक ने किया फरसगांव में 300 बिस्तर कोरोना केयर सेंटर का उद्घाटन
29-Apr-2021 5:48 PM
सांसद-विधायक ने किया फरसगांव में 300 बिस्तर कोरोना केयर सेंटर का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

फरसगांव, 29 अप्रैल। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कोरोना लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए जिला प्रशासन द्वारा आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव के नवनिर्मित स्कूल भवन में अस्थाई कोरोना हास्पिटल का शुभारंभ राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम एवं केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम द्वारा मंगलवार को किया गया।

300 बेड वाले कोरोना हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 20 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। हॉस्पिटल की निगरानी के लिए सभी आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरेे लगवाए गए हैं।

इस दौरान विधायक ने कहा कि इस अस्थाई कोविड अस्पताल का संचालन शुरू होने से जिले के लक्षण वाले कोरोना मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। लेवल-2 हॉस्पिटल में मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि गंभीर मरीजों के लिए जिला कोविड अस्पताल की सुविधा मुहैया कराकर प्रदेश सरकार ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम किया है। 300 बेड वाले लेवल-2 हास्पिटल में ग्रामीण कोरोना मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होंगी।

मौके पर सीएमएचओ डॉ टीआर कुंवर ने बताया कि हास्पिटल में कोरोना संक्रमित लक्षण वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा। यहां पर फिलहाल ऑक्सीजन युक्त 20 बेड पर सिलेंडर द्वारा आक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी जरूरत के अनुसार इसे और बढ़ाया जाएगा।

बीएमओ डॉ एल जुर्री ने बताया कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की निगरानी के लिए सभी वार्डों व आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। लेवल-2 हास्पिटल के संचालन के लिए डॉ. तुषार चंद्रवशी को नोडल अफसर बनाया गया है साथ ही एक-एक डाक्टर, फार्मासिस्ट, एलटी, स्टाफ नर्स तथा दो वार्डब्वाय व दो स्वीपर की तैनाती अलग-अलग पाली में भी कर दी गई है। मरीज भर्ती होने पर आवश्यकतानुसार और स्टाफ की तैनाती की जाएगी।

उद्घाटन अवसर पर जनपद अध्यक्ष शिशकुमारी चनाप, नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश दुग्गा, उपाध्यक्ष गणेश जायसवाल,नेताप्रतिपक्ष विजय लांडगे,पार्षद प्रहलाद कुंजाम, मूलचंद पांडे,पवन दुग्गा ,  उग्रेष मरकाम , दिनेश जायसवाल, नपं सीएमओ दिनेश डे सहित स्वास्थ्य विभाग से बीपीएम चेतन चौहान, अजय जायसवाल, प्रभाष देवनाथ, फार्मासिस्ट सुजीत मरकाम,सफिक जिलानी सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news