दुर्ग

चंदूलाल मेडिकल कॉलेज कोरोना सेंटर में घटिया भोजन देने का आरोप
29-Apr-2021 6:28 PM
चंदूलाल मेडिकल कॉलेज कोरोना सेंटर में घटिया भोजन देने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 अप्रैल।
भारतीय जनता पार्टी ने कचांदुर स्थित चंदूलाल मेडिकल कॉलेज कोविड सेन्टर में मरीजों एवं नर्सिंग स्टॉफ तथा अस्पताल के कर्मचारियों को भोजन ठेकेदार द्वारा घटिया क्वालिटी का भोजन वितरित किये जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से निष्पक्ष जांच एवं मरीजों व कर्मचारियों का बयान दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। 

जिला भाजपा उपाध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि पूरे दुर्ग जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व आम जनता तथा अस्पताल के स्टॉफ के द्वारा उन्हें लगातार कई दिनों से कचांदुर स्थित चंदूलाल मेडिकल कॉलेज कोविड सेन्टर में वितरित किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत व जानकारी मिल रही है। लोग बता रहे हैं कि भोजन में दी जाने वाली रोटी बिल्कुल ठंडी कड़ी व जली हुई रहती है जिसे चबाना भी मुश्किल होता है उसी तरह सब्जी दाल व चावल भी ठंडे व बेस्वाद परोसे जा रहे हैं। कुछ लोगों ने जानकारी दी है कि चौबीस पच्चीस किलोमीटर दूर से इन्हें बनाकर लाया जाता है इस तरह बनने के काफी देर बाद इसे मरीजों व कर्मचारियों को परोसा जाता है जिससे यह भोजन खाने लायक नहीं रह जाता इसके अलावा इसमें प्रयुक्त होने वाले तेल आटा आदि निम्न गुणवत्ता के होने की वजह से रोटी कड़ी हो जा रही है एवं सब्जी की गुणवत्ता का स्तर भी निम्नतम स्तर का है। 

संतोष सोनी ने कहा कि कोविड के मरीजों को वैसे भी बहुत ज्यादा कमजोरी आती है इसलिए उन्हें उच्च गुणवत्ता का ताजा व पौष्टिक भोजन दिया जाना अत्यंत आवश्यक है इसी तरह लगातार कोविड संक्रमण क्षेत्र में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ व कर्मचारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी ऐसे घटिया क्वालिटी के बासी खाने का विपरीत प्रभाव पड़ रहा है अत: जिलाधीश व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस मामले की अविलम्ब निष्पक्ष जांच करा कर उचित कार्यवाही एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिए। समस्त कोविड सेन्टर के मरीजों को एक टाईम फल व दूध प्रदान करने की मांग भी भारतीय जनता पार्टी ने की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news