धमतरी

डॉ.लक्ष्मी ने दी मुख्यमंत्री सहायता कोष में विधायक निधि से 2 करोड़
29-Apr-2021 6:31 PM
डॉ.लक्ष्मी ने दी मुख्यमंत्री सहायता  कोष में विधायक निधि से 2 करोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29  अप्रैल।
मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक सिहावा डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने पहले सर्वसुविधा युक्त एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरी को देने की घोषणा की थी, किन्तु कोरोना की लहर गांव-गांव में बढऩे के कारण उक्त घोषणा को निरस्त कर 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के टीकाकरण के लिए वर्ष 2021-22 के विधायक निधि को प्रदेश को कोविड-19 से उबारने के लिए दो करोड़ रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से सहमति दिया। 

वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार की नीति की जानकारी दी है कि 14 करोड़ का टीकाकरण किया बाकी के लिए हाथ खड़े कर दिये है। भारत सरकार की तैयारी ही नहीं है, और विदेश के लोगों को सस्ते में वैक्सीन दिया, भारत सरकार को 150 रू. और राज्यों को 400 रू. निजी संस्थानों को 600 रू. और आम जनता के लिए जुलाई के अंतिम तक वैक्सीन सप्लाई करने की बात प्रधानमंत्री कर रहे है। इसलिए छ.ग. की जनता को सुरक्षित रखने के लिए मई तक छ.ग. राज्य में लोगो का टीकाकरण 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण कर दिया जाएगा इसलिए विधायक निधि की राशि विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहमति प्रदान कर दी है। जब छ.ग. सरकार नि:शुल्क टीकाकरण की बात कर रहा है तब केन्द्र सरकार 18 वर्ष के लोगों का रजिस्ट्रेशन कर राजनीति कर रहा है। ऐसी स्थिति में केन्द्र सरकार को राज्य सरकार के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर जनता की सुरक्षा के लिए काम करना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आश्वासन दिया है कि छ.ग. में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी, आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है। धमतरी जिले के जंगलों में हो रही आगजनी एवं तीन - चार के झुण्डों में जंगलों में विचरण कर रहे हाथियों के संबंध में चर्चा किया, नियंत्रण करने की बात कहीं गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news