बालोद

कोरोना सेंटर शुरू करने की मांग
29-Apr-2021 6:33 PM
कोरोना सेंटर शुरू करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 29 अपै्रल।
ग्राम पंचायत कुसुमकसा के आस पास के सभी जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य संजय बैस के नेतृत्व में गोदावरी इस्पात संयंत्र गिधाली के महाप्रबंधक एके झा से मिलकर क्षेत्र में कोविड सेंटर प्रारम्भ करने की मांग की गई है।

जनपद सदस्य संजय बैस ने बताया कि ग्राम पंचायत कुसुमकसा सहित आस पास के अनेकों गांव में तेजी से कोरोना का संकट बढ़ते जा रहा है। इस महामारी से हम सबको लडऩा है, इसमें गोदावरी इस्पात संयंत्र की भूमिका महत्वपूर्ण होना चाहिए, अभी तक उक्त प्लांट क्षेत्र में जनहित के कार्य नहीं किए है। 

इसी उद्देश्य को लेकर गोदावरी इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक एके झा से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों नें भेंटकर आग्रह किया गया कि कुसुमकसा क्षेत्र में कोविड सेंटर बनाया जाए, ताकि इस क्षेत्र के कोविड मरीजों को इसका लाभ मिल सके।  जिस पर महाप्रबंधक नें अपने उच्च अधिकारियों से चर्चा कर सहयोग करने की बात कही जनपद सदस्य संजय बैस ने अधिकारियों को शीघ्र चर्चा कर अवगत कराने कहा जिससे कोरेना जैसे महामारी को हम सब रोक सके चर्चा के दौरान जनपद सदस्य राजेश चुरेन्द्र, सरपंच देवेंद्र सिन्द्रामे, गणेश, श्वेता,  दीपक यादव, नितिन जैन, गांधी सिन्हा, शमशेर खान,  टिकेंद्र साहू उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news