कोण्डागांव

टीकाकरण अभियान में जनप्रतिनिधियों का मिल रहा सहयोग
29-Apr-2021 6:54 PM
टीकाकरण अभियान में जनप्रतिनिधियों का मिल रहा सहयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 अप्रैल।
कोण्डागांव जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसके तहत् कोरोना टीकाकरण अभियान को गांव गांव में सफल करने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष देवचन्द मातलाम द्वारा स्वस्फूर्त पहल के तहत् गांव-गांव तक स्वयं प्रशासनिक दलों के साथ जा कर लोगों को टीकाकरण के संबंध में जानकारी व उनके लाभों से अवगत कराया जा रहा है। 

ज्ञात हो कि टीकाकरण अभियान के तहत् स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव गांव जाकर शिविरों के माध्यम से टीकाकरण किया जा रहा है। गांवों में टीके के संबंध में फैली भ्रान्तियों के कारण अक्सर देखा गया है की स्वास्थ्य विभाग के शिविरों में लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण नही हो पा रहा था। ऐसे में मातलाम द्वारा ग्रामों में पहुंच ग्राम के समाज प्रमुखों, गायता, पुजारी, वरिष्ठ नागरिकों, सरपंच व पंचगणों से मुलाकात कर उन्हें टीकाकरण के लाभों से अवगत कराकर टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को सम्मिलित करने की अपील की जा रही है। 

इसके तहत् 27 अप्रैल को जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा सालेभाट व हारवेल में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने कहा। इस दौरान एसडीएम डीडी मण्डावी, जनपद पंचायत सीईओ एसके नाग, सीडीपीओ दीपेश बघेल, तहसीलदार राकेश साहू सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए। 
इस कार्यक्रम के तहत् देवचन्द मातलाम द्वारा विभिन्न समाज प्रमुखों, गायता, पुजारी, वरिष्ट नागरिकों, सरपंच व पंचगणों के साथ हिचका, पड़्डे, तोड़ासी, ईरागांव, चुरेगांव, कानागांव, बिंझे में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news