कोण्डागांव

कोरोना की रोकथाम के लिए विधायक ने दिया एक माह का वेतन
29-Apr-2021 6:59 PM
कोरोना की रोकथाम के लिए विधायक ने दिया एक माह का वेतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी/केशकाल , 29 अप्रैल।
केशकाल विधायक संतराम नेताम ने अपने एक माह का वेतन एक लाख 11 हजार रुपए  कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए एसडीएम केशकाल के हाथों मुख्यमंत्री कोष में सौंपा।

उन्होंने कहा कि आपदा के इस घड़ी में हम सबको प्रदेश एवं देश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयास की जरूरत है। पूरा देश इन दिनों कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है। 
कोरोना की इस दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ मे भी  हाहाकार मचा हुआ है जिसके । हम सबको कोरोना से एकजुट होकर लडऩा है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के  अस्पतालों का निरीक्षण भी किया तथा कोविड-19 के इलाज के लिए चिकित्सक एवं प्रशासनिक अधिकारियों से सलाह मशविरा किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि  मामूली बातों पर अस्पताल न जाएं। जब आवश्यक हो तभी अस्पताल का रुख करें। बेवजह घरों से न निकले।

इसके पूर्व संतराम नेताम ने 50 लाख रुपए की सहायता राशि कोविड-19 के इलाज के लिए दी है जिसे केशकाल विधानसभा के तीनों अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए बेड एवं अन्य व्यवस्था में खर्च किया गया है। विधायक ने केशकाल में 100 सीटर हॉस्पिटल , विश्रामपुरी में 50 सीटर एवं फरसगांव में  50 सीटर कोविड-19 अस्पताल का शुभारंभ किया। जहां कोविड-19 के मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news