कवर्धा

बोड़ला पुलिस ने बांटे जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन
29-Apr-2021 10:37 PM
बोड़ला पुलिस ने बांटे जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 29 अपै्रल।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में लगे लॉकडाउन के चलते आर्थिक रूप से परेशान लोगों की परेशानियों को देखते हुए बोड़ला पुलिस ने नगर पंचायत के वार्ड 10 बैगाटोला के 15 जरूरतमंद सपेरा परिवार के सैकड़ों लोगों को एक सप्ताह तक के लिए सूखा राशन का वितरण किया है। सूखा राशन में चावल, दाल, चना, खाने का तेल, बिस्किट, सोया बड़ी और प्याज जैसे जरूरी सामान एक पैकेट में रखकर लोगो वितरण किया गया है। साथ ही अन्य वार्डों में  ऐसे ही जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर 10 से 15 परिवारों को  भी राशन सामग्री प्रदान की गई है। 

गौरतलब है कि नगर पंचायत क्षेत्र में अन्य परिवारों व सपेरा परिवार के लोगों का गुजर बसर रोज मजदूरी व लकड़ी बेचकर चलता है और परिवार बड़ा होने के कारण शासन द्वारा दिया जानेवाला राशन समय पूर्व समाप्त हो जाता है, साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र होने के चलते यह परिवार शासन के रोजगार गारंटी व अन्य योजनाओं के काम से वंचित हो जाते हैं। परिवार के सदस्य अन्य दिनों में मेहनत मजदूरी कर या सांप दिखाकर शेष बचे दिनों की व्यवस्था बना ली जाती थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते  इस बार बचे हुए दिनों को काटना इन लोगों को भारी पड़ रहा था। कुछ लोगों कार्ड ना होने के चलते लॉकडाउन में  परिवार चलाना मुश्किल हो रहा था। ऐसी विपरीत परिस्थितियों में पुलिस के हाथों सूखा राशन पाकर बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

पुलिस के नेक कार्य की सराहना
नगर  सहित पूरे क्षेत्र में पुलिस द्वारा जरूरतमंद  परिवारों के प्रति बुरे समय मे की गई सहायता की सराहना की जा रही है। लोगों व कई संघटनों द्वारा बड़ी सम्मान के नजर से देख रहे है और इस विकट परिस्थिति में उनके इस कार्य की सराहना भी कर रहे है। थाना प्रभारी एसआर सोनी ने बताया कि इस लॉकडाउन के चलते रोजमर्रा की जिंदगी में जीवन यापन करने वालो लोगों की परिस्थिति को देखते हुए बोड़ला पुलिस की टीम और पूरे स्टॉफ ने मिलकर लोगों की परेशानी दूर करने का कदम उठाया है। इसमें नगर के राइस मिलरों का  भी सहयोग  रहा है।

उन्होंने बताया कि बोड़ला पुलिस की यह सहायता आने वाले दिनों तक चलता रहेगा जब भी किसी परिवार को परेशानी होगी उस परिवार को सूखा राशन दिया जाएगा। इसके  अलावा आर्थिक रूप में मदद के हो या फिर और किसी अन्य प्रकार की मदद हो बोड़ला पुलिस लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्तपर रही है और आगे भी रहेगी। सूखा राशन वितरण कार्यक्रम में बोड़ला थाना प्रभारीएस आर सोनी, मेजर रमेश कश्यप, आरक्षक पुरषोत्तम वर्मा, संजीव वैष्णव, देवाधुर्वे, अमर पटेल, अंजोर दास उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news