कोण्डागांव

मरकाम ने 100 बिस्तर कोविड केयर सेंटर का किया उद्घाटन
29-Apr-2021 10:57 PM
मरकाम ने 100 बिस्तर कोविड केयर सेंटर का किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 अप्रैल।
कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने 28 अप्रैल को जिला मुख्यालय में बनाए गए 100 बिस्तरों वाले अस्थाई कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य शासन व प्रशासन द्वारा लगातार कोरोना से बचाव के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इस कोविड केयर सेंटर को सर्व सुविधाओं से युक्त किया गया है, ताकि लोगों को बेहतर इलाज प्राप्त हो सके व जिला अस्पताल पर अत्यधिक भार को कम कर लोगों को विकल्प प्रदान किया जा सके। 

ज्ञात हो कि जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिससे जिला अस्पताल में रिक्त बिस्तरों की संख्या कम होती जा रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल के निकट पुराने कलेक्ट्रेट भवन में 100 बिस्तरों के अस्थाई कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई। 

 इस कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन व अन्य सभी सुविधाएं प्रदान की गई है। कोविड केयर सेंटर में ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज जो बिना लक्षणों के हैं या निम्न लक्षणों के साथ सामान्य अवस्था में हैं उन्हें रखा जाएगा। यहां पर मरीजों के लिए कैरम, शतरंज, टीवी जैसे इनडोर मनोरंजन के साधनों की भी व्यवस्था की गई है, साथ ही मरीजों के सभी वार्डों में कैमरे, माइक, गर्म पानी, पेयजल, स्वच्छता के लिए उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। 

इस सेंटर के शुभारम्भ अवसर पर विधायक द्वारा सभी व्यवस्थओं को स्वयं देखा तथा उनके सम्बन्ध में डॉक्टरों से जानकारियां ली। इस अवसर पर पार्षद तरुण गोलेछा, जनप्रतिनिधि मनीष श्रीवास्तव सहित सीएमएचओ डॉ टीआर कुंवर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news