गरियाबंद

मैनपुर में पहुंचा 15 हाथियों का दल
30-Apr-2021 5:23 PM
मैनपुर में पहुंचा 15 हाथियों का दल

एनएच में वाहनों की आवाजाही घंटों रोकी ताकि हाथी आसानी से आगे बढ़ जाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 30 अपै्रल।
तहसील मुख्यालय मैनपुर में गुरूवार सुबह 15 हाथियों का दल पहुंचा। जंगली हाथियों के दल मैनपुर के नजदीक तीन किलोमीटर की दूरी फुलझर घाटी नाहनबिरी जंगल में सुबह से देर शाम तक अपना डेरा डाले रहे। 

मैनपुर नगर के इतने नजदीक पहली बार हाथियों के दल ने दस्तक दी है। जिसके चलते सुरक्षा के लिहाज से वन प्रशासन, राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन की टीम सुबह 6 बजे से ही क्षेत्र में सक्रिय हो गये थे और हाथी प्रभावित क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया था। साथ ही हाथियों के दल ने नेशनल हाईवे मार्ग को पारकर फुलझर की ओर बढऩा चाह रहे थे, लेकिन लगातार नेशनल हाईवे में वाहनों की आवाजाही लगे रहने के कारण हाथियों के दल नेशनल हाईवे के किनारे अपना जमवाड़ा बना लिए।

वन विभाग, राजस्व विभाग, और पुलिस प्रशासन की टीम भी तत्काल नेशनल हाईवे मार्ग फुलझर घाटी के पास दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही घंटों रोककर रखा ताकि हाथियों के दल आसानी से नेशनल हाईवे को पार कर निकल जाए और किसी ग्रामीण को कोई नुकसान न पहुंचाएं। अंतत: वन विभाग की रणनिति पुरी तरह कारगर साबित हुई। दोनों तरफ वाहनों को रोक देने से रात 7:10 मिनट में अंधेरा छाते ही हाथियों के दल ने नेशनल हाईवे को पार कर फुलझर जलाशय के तरफ रूख किया है।

ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही हाथियों के दल ने मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ढोलसरई के एक युवक की फोटो खीेंचने के दौरान जान ले लिया था और जमकर फसल को नुकसान पहुंचाकर धमतरी जिला के अरसीकन्हार परिक्षेत्र में चला गया था। 
कल पुन:बुधवार शाम 06 बजे के आसपास गौरगांव रिसंगाव के जंगल को क्रास कर इन हाथियों के दल ने तौरेंगा परिक्षेत्र के जंगल को पार कर रात में ही पेंड्रा, खूदूरबाहरा, और झरियाबाहरा के जंगल में पहुच गया और मैनपुर वन परिक्षेत्र के इन ग्रामों में इन हाथियों के दल ने रात में जमकर उत्पात मचाया था। किसानों की फसलों को बुरी तरह से रौंदा है। कई किसानों के खेत में बने झोपड़ी और लारी का तोडक़र फेंका है। इस हाथियों के झुण्ड में 15 की संख्या होने की बात बताई जा रही है, जिसमें एक दो तीन दिन के नन्हें शावक और दो और शावक होने की जानकारी मिली है। जिसके चलते यह हाथियों का दल काफी आक्रमक है। साथ ही अपने शावकों की सुरक्षा को लेकर हाथियों के दल पूरी तरह सजग है। 

रात को हाथियों के दल ने धमतरी झरियाबाहरा मुख्य मार्ग को जब पार किया, तो इसकी जानकारी झरियाबाहरा के ग्रामीणों को लग गई थी। उन्होंने वन विभाग को इसकी जानकारी दे दे थी। गुरुवार सुबह से ही मैनपुर नगर सहित पुरे क्षेत्र में मैनपुर नगर के नजदीक हाथियों के दल पहुंच जाने की जानकारी लगती है। लोगों में भारी दहशत देखने को मिली। और दिनभर हाथियों के दल ने मैनपुर नगर से महज तीन किलोमीटर दुर फुलझर घाटी, नाहनबिरी जंगल क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे अपना डेरा डाला। 

संभावना व्यक्त की जा रही है कि सडक़ के उस पर ग्राम फुलझर में एक जलाशय है और यह हाथियों का दल अपना प्यास बुझाने देर शाम को नेशनल हाईवे को पार कर फुलझर के तरफ बढ़े हैं। साथ ही वन विभाग की पुरा टीम हाथियों के दल पर नजर रखे हुए हैं। उम्मीद जताई जा रही है यह हाथियों का दल ग्राम जिडार, चलकीपारा, रामपारा, सिंहार, लूठापारा, होते हुए सिकासार जलाशय के तरफ बढ़ सकती है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news