रायगढ़

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने शहर व ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस की कड़ी निगरानी
30-Apr-2021 5:24 PM
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने शहर व ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस की कड़ी निगरानी

बढ़ाई गई कोरोना अस्पतालों की सुरक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 अप्रैल।
कोरोना वायरस संक्रमण से जिलेवासियों को बचने जिला प्रशासन द्वारा 14 अप्रैल से पूरे जिले में लॉकडाउन लगाया गया है। 15 दिनों से लगातार दिन और रात शहर में सशस्त्र बल, नगर सैनिकों के साथ जिला पुलिस के अधिकारी व जवान सडक़ किनारे टेंट के सहारे लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में लगे हुये हैं। 

अनुविभागों में पुलिसकर्मियों के साथ शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो पूरी जिम्मेदारी के साथ बैरियर, चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे हैं। शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस बेवजह आवाजाही करने वालों पर सख्ती की जा रही है। मुख्य मार्गों के चेक पोस्ट के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी गांव वाले पुलिस स्टाफ को व्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

पिछले दिनों कोविड हॉस्पिटल में मरीरों के परिजनों द्वारा डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ के साथ अभद्रता किये जाने पर सभी शासकीय एवं निजी हॉस्पिटलों की सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ थाना, चौकी प्रभारीगण समय-समय पर पेट्रोलिंग कर सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है। वैक्सीनेशन एवं टेस्टिग सेंटर में संक्रमण के फैलाव को रोकने विशेष रूप से पुलिस व्यवस्था की गई है।

जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, ड्यूटी में परेशानी जरूर आ रही है जिसे देखते हुए कर्मचारियों की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जा रही है। वायरस की दूसरी लहर में 45 अधिकारी व जवान संक्रमित हुये हैं, स्थिति को देखते हुये विशेष परिस्थितियों को छोडक़र पुलिसकर्मियों की सभी प्रकार की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है।

जवानों का हौसला बढ़ाते एसपी संतोष सिंह को प्रतिदिन फिल्ड पर देखे जा सकते हंै। उन्होंने जवानों को अनिवार्य रूप से मास्क और ग्लव्स पहनें और ड्यूटी दौरान चेहरा, नाक, कान छुने मना किया गया है तथा ड्यूटी के दौरान एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी पर रहने निर्देशित किये हैं। अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था पर तैनात कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर व अन्य जरूरी सामग्रियों का वितरण किया गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news