रायगढ़

प्यास बुझाने आया था चौसिंगा, कुत्तों के हमले से मौत
30-Apr-2021 5:30 PM
प्यास बुझाने आया था चौसिंगा, कुत्तों के हमले से मौत

तीन दिनों में दो वन्यप्राणियों की मौत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 अप्रैल।
कल सुबह एक चौसिंगा सराईपाली गांव के तालाब के किनारे संभवत: पानी पीने के लिए पहुंचा था। तभी आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की सुबह गोमर्डा अभ्यारण्य के सराईपाली उत्तर बीट से एक चौसिंगा जंगल से भटककर सराईपाली गांव के करीब तालाब में पानी पीने के लिए पहुंचा। तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे दौड़ाना शुरू कर दिया और उस पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। 

घटना के बाद मामले की जानकारी वन अमला को दी गई। जहां वनकर्मी मौके पर पहुंचे और मृत चौसिंगा का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। इसके बाद घने जंगलों के बीच उसे मांसाहारी वन्यप्राणियों के भोजन के लिए छोड़ा गया और आगे की कागजी प्रक्रिया पूरी की गई। 

ज्ञात हो कि कुत्तों के हमले से हर साल गोमर्डा अभ्यारण्य सहित पूरे वनमंडल में दर्जनों वन्यप्राणियों की मौत हो जाती है। तीन दिनों में दो वन्यप्राणियों की मौत कुत्तों की वजह से हो गई। करीब दो दिन पहले बोइरदादर बीट में कुत्तों ने एक चीतल को मार डाला तो अब अभ्यारण्य में चौसिंगा पर कुत्तों ने हमला कर उसकी जान ले ली।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news