कवर्धा

तख्ती पर संदेश लिखकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील
30-Apr-2021 5:51 PM
तख्ती पर संदेश लिखकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील

पुलिस ने लोगों को जागरूक करने अपनाया अनोखा तरीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 30 अप्रैल।
कबीरधाम पुलिस की महिला सेल के द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए आम जनों को जागरूक करने का अनोखा तरीका अपनाया। महिला सेल के द्वारा तख्ती में लिखे संदेश के माध्यम से चौक-चौराहों में खड़े होकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई।

कबीरधाम पुलिस की महिला सेल टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर.कुजुर उप पुलिस अधीक्षक आजाक बी.आर.मंडावी के मार्गदर्शन में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्टि एवं महिला सेल टीम के द्वारा लॉकडाउन का पालन शत-प्रतिशत हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए तथा कोरोनावायरस कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप का विशेष ध्यान रखते हुए नगर वासियों को जागरूक करने का अनोखा अभियान चलाया गया, जिसमें आज लॉकडाउन का पालन ना करने वाले लोगों को तख्ती में अलग-अलग संदेश लिखकर चौक चौराहों पर टीम के साथ पूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर, दो गज की दूरी मस्त है जरूरी, अपने और अपने परिवार के लिए घर में रहें सुरक्षित रहें, खांसते और छिंकते वक्त मुंह में रुमाल का इस्तेमाल करने, यात्रा और बड़े आयोजन अभी ना करने, लॉकडाउन का पालन करने, शासन प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने, संदेश दिया गया तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले बेवजह घूमने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वाले, तथा भीड़ इक_ा कर फल व सब्जी का विक्रय करने वाले लोगों को भी अलग-अलग संदेश लिखा हुआ तख्ती देकर कर स्वयं जागरूक हों तथा औरों को भी जागरूक करने तथा दोबारा ऐसी गलती ना करने सख्त हिदायत दी गई। 

अभियान में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्टि के कुशल नेतृत्व में महिला सेल टीम, तथा थाना कोतवाली पेट्रोलिंग टीम, यातायात पुलिस टीम, 112 पुलिस टीम, नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ का अभियान में सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news