रायगढ़

शीला गर्ग ने प्लाज्मा दान करने की अपील
30-Apr-2021 6:09 PM
शीला गर्ग ने प्लाज्मा दान करने की अपील

सारंगढ़, 30 अपै्रल। बढ़ते कोरोना मामले के बीच रक्त प्लाज्मा की मांग अत्यधिक बढ़ गई है। कोरोना वायरस महामारी को मात दे चुके लोगों से वरिष्ठ चिकित्सकों की सलाह एवं चिकित्सक की परामर्श से प्लाज्मा दान करने की अपील अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की स्वास्थ्य प्रदेश प्रभारी शीला गर्ग ने की है। 

क्योंकि कोरोना के ठीक होने के 15 दिन बाद से 3 महीने तक प्लाज्मा दान कर सकते हैं। क्योंकि वर्तमान में अत्यधिक तीव्र गति से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। और इलाज में कोरोना को मात दे चुके व्यक्तियों के रक्त प्लाज्मा से कोरोना संक्रमण में इलाज करने से सुविधा मिल रही है।  प्लाज्मा दान करने की अपील करते हुए श्रीमती गर्ग ने कहा कि आपका दिया गया प्लाज्मा कई लोगों को जान बचा सकती है। 

प्लाज्मा दान करने से किसी तरह की दिक्कत नहीं होती। प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को बचाया जा सकता है। इस विकट परिस्थिति में विभिन्न स्वयंसेवी एवं समाज सेवी संस्था द्वारा अपने अपने अनुसार अलग अलग तरह से इस महामारी के समय में सहयोग प्रदान कर रहे हैं, जो मानवता के लिए मिसाल बन कर उभरे हैं। ऐसे दुख की घड़ी में आप भी प्लाज्मा दान कर कोरोना मरीजों का जान बचावे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news