राजनांदगांव

भाजपा व विधायक कार्यालय में खुलेगा हेल्प लाइन डेस्क
30-Apr-2021 6:34 PM
भाजपा व विधायक कार्यालय में खुलेगा हेल्प लाइन डेस्क

जिला भाजपा की वर्चुअल बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अप्रैल।
जिला भाजपा की आवश्यक बैठक गुरुवार को दोपहर 2 बजे वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। बैठक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने ली। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, संगठन प्रदेश महामंत्री पवन साय, सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, जिला प्रभारी संजय श्रीवास्तव एवं विक्रांत सिंह ने अपने विचार और सुझाव रखे।

बैठक के प्रारंभ में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव एवं संगठन महामंत्री पवन ने कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं, जिस तरह से पहली लहर को हमने मात दी,  उसी तरह दूसरी लहर भी आपसी सहयोग एवं समन्वय से चली जाएगी। पवन साय ने कहा कि ऐसे कार्यकर्ता जो काल कलवित हुए हैं या जिनके परिजन इस कोरोना में स्वर्गीय हुए हैं, उन्हें  सांत्वना देना और जो कार्यकर्ता सेवा में लगे हैं उन्हें प्रोत्साहित करना संगठन का कार्य है।

बैठक में सांसद पांडेय ने कहा कि डोंगरगांव में कचरा वाहन से शव ले जाए जा रहे थे, उन्हें जैसे ही पता चला, उन्होंने सरकार की आलोचना के बजाय डोंगरगांव स्वास्थ्य केंद्र को सांसद निधि से टाटा एस . शव वाहन उपलब्ध करने हेतु स्वीकृति दी। इसी तरह डोंगरगढ़ में करोंना जांच किट उपलब्ध न होने के कारण चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो चुकी थी, समय पर उन्होंने समस्या का समाधान करवाया। उन्होंने बताया कि 87 लाख रुपए की सामग्री एवं सिलेंडर फ्लोमीटर इत्यादि की व्यवस्था उन्होंने उपलब्ध कराई है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने बैठक में जिले की सामाजिक संस्थाओं, उदयाचल, शांति विजय समिति, प्रेस क्लब, सिंधी समाज, माहेश्वरी समाज, सिख समाज, लोहाना महाजन समाज, बढ़ते कदम, चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं एबीस ग्रुप की खुलकर प्रशंसा करते कहा कि संस्कारधानी नगरी में संस्थाओं की मानवता देखने लायक होती है। उन्होंने सभी संस्थाओं के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। 

उन्होंने सुझाव दिया कि भाजपा कार्यालय एवं विधायक कार्यालय के माध्यम से युवा मोर्चा की टीम लगी हुई है, इन दोनों जगह में हेल्प डेस्क सेंटर की व्यवस्था की जानी चाहिए,  जिस पर आए फोन की त्वरित मदद हो सके। उन्होंने स्थानीय चिकित्सकों का 5 मिनट का वीडियो बनाकर वायरल करने हेतु युवा मोर्चा को निर्देशित किया कि आवश्यक जानकारी एवं जन जागरण का स्थानीय चिकित्सक का वीडियो गांव-गांव में वायरल करें, ताकि छोटे-छोटे गांव में कोरोना के प्रति जो अज्ञानता है वह दूर हो सके।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री पारख ने कहा कि जिनका सिटी स्कैन में स्कोर ज्यादा है, परंतु वह नेगेटिव है, उन पर पहाड़ टूट जाता है। उनकी कोई मदद नहीं करता, परंतु भाजपा के लिए राजनीति सेवा का माध्यम है नहीं, इसलिए भाजपा कार्यकर्ता ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं।  जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने भी खैरागढ़ में राम गौ समिति एवं युवा मोर्चा द्वारा कोविड मरीजों के लिए संचालित भोजन व्यवस्था का मोडल, जो सेवा के रूप में प्रसिद्ध है, की जानकारी दी। जिले के संगठन प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने भी डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार जन जागरण कर ऐसे मरीजों को जिन्हें हॉस्पिटल की जरूरत नहीं है, कोविड सेंटर या घर पर इलाज करने की बात कही। साथ ही टीकाकरण अनिवार्य रूप से लगवाने की बात उन्होंने बैठक में रखी। 

जिला महामंत्री सचिन बघेल ने बताया कि बैठक के अंत में जिलेभर में कोरोना से हुई मौतों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते एक मिनट की मौन श्रद्धांजलि प्रकट की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news