राजनांदगांव

संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ रही, गांवों में भी बढ़ रहे पॉजिटिव
30-Apr-2021 6:35 PM
संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ रही, गांवों में भी बढ़ रहे पॉजिटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 30 अप्रैल।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में संक्रमितों की संख्या में हर दिन इजाफा होते जा रहा है। बीते 20 दिनों में विकासखंड में संक्रमितों की संख्या 750 से अधिक पहुंच गई है, जबकि नगर में यह आंकड़ा 150 को पार कर गया है। अच्छी बात यह है कि यहां अधिकांश संक्रमित होम आईसोलेशन में है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन चिंता इस बात की है कि पहले दौर के मुकाबले इस बार मृत्यु दर बढ़ा हुआ है। पखवाड़ेभर में कोविड से नगर की 7 लोगों की मौतें हो गई है और दर्जनों मरीज अभी भी जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं। इसके बाद भी लोग कोरोना प्रोटोकाल के पालन में लापरवाही बरत रहे हैं।

ग्राम बांधाबाजार अभी भी कोरोना का हॉटस्पाट बना हुआ है। बांधाबाजार में कोविड से 4 मौतें हो गई है। यहां हर दूसरे घर से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। चिंता की बात यह है कि यहां बालक-बालिका संक्रमित हो रहे हैं। वहीं माहुद मंचादुर में पखवाड़ेभर में डेढ़ दर्जन से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। ग्राम कोटरा में भी एक दर्जन संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इन गांवों के अलावा क्षेत्र में ऐसे दर्जनों गांव है, जहां काफी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

 टीकाकरण को लेकर ग्रामीण इलाकों में विरोध शुरू
वैक्सीनेशन के तीसरे  दौर में जब 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने की पात्रता मिली तो शुरूआती दौर में उत्साह देखा गया, लेकिन टीका लगाने के बाद कुछ स्थानों में लोगों की तबियत बिगड़ी और कुछ व्यक्तियों की मौतें हुई तो यह अफवाह फैल गया कि टीका लगाने से मौतें हो रही है। जबकि कोरोना महामारी से निपटने सरकार जहां कोरोना प्रोटोकाल के पालन के साथ अधिक से अधिक टीकाकरण पर बल दे रही है।

 इधर पखवाड़ेभर से टीकाकरण की गति काफी धीमी हो गई है। अब तो गांवों में यह भी चर्चाएं होने लगी है कि सरकार राशन दे या न दें, लेकिन हम अब टीका नहीं लगाएंगे। संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा गांवों में टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने हेतु शासकीय कर्मियों की ड्यूटी लगाए जाने के बाद भी लोगों में भय व्याप्त है। जिससे ब्लॉक में टीकाकरण अभियान लक्ष्य की पूर्ति नहीं कर पाया है। 

बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे ने कहा कि ब्लॉक में 750 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रोटोकॉल के पालन के साथ टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news