दुर्ग

लॉकडाउन में दुकानें खोली, 8 पर जुर्माना
30-Apr-2021 6:36 PM
लॉकडाउन में दुकानें खोली, 8 पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 अपै्रल।
नगर निगम दुर्ग के बाजार विभाग ने कल शहर के गांधी चौक, मारवाड़ी स्कूल के पास, इंदिरा मार्केट, चंडी चौक क्षेत्र में दुकान खोल कर व्यवसाय करने वाले 8 दुकानदारों पर 8100 का जुर्माना लगाया गया। दुकानदार सहित सामान लेने पहुंचे आम नागरिकों को हिदायत देकर समझाया गया कि किराना सामान केवल होम डिलीवरी करके ही मंगवाए, दुकानों में आकर भीड़ ना करें,  दुकानदार को परेशान ना करें। 

उन्होंने दुकानदारों को समझाइश देकर कहा कि दुकान बिल्कुल ना खोलें दुकान आने वाले ग्राहक को घर वापस भिजवाए और उन्हें सम्मान की उपलब्धता होम डिलीवरी से कराएं।  बाजार विभाग की टीम विनीत वर्मा, लवकुश शर्मा, संकेत धर्मकार, शोएब अहमद ने मौके पर जाकर कार्यवाही की।

आयुक्त श्री मंडावी के निर्देशानुसार लॉकडाउन का पालन कराने नगर निगम का बाजार विभाग कल सुबह 10 से  सक्रिय रहा। टीम ने चंडी चौक, महाराजा चौक,  इंदिरा मार्केट, गांधी चौक,  मान होटल के पास आदि क्षेत्र का निरीक्षण कर लोगों को हिदायत दिए। इस दौरान गांधी चौक में हनुमान लाला किराना, धनराज किराना, पवन बूट हाउस, इंदिरा मार्केट में जैन प्रोविजन शिवम ट्रेडर्स गंगा प्रोविजन स्टोर में लोगों की भीड़ लगी थी, दुकानदार और आम नागरिक के द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा था जिस पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।

आयुक्त श्री मंडावी ने बताया कि शहर में अभी 5 मई तक लॉकडाउन प्रभाव शील है ऐसी स्थिति में किसी भी नागरिक को घर से बाहर नहीं निकलना है कोई भी दुकानदार किसी भी चौक-चौराहों में दुकान नहीं लगा सकते परंतु देखने में आ रहा है कि होटल के पास फुल बाजार के पास शनिचरी बाजार, महाराजा चौक, चंडी चौक आदि जगहों पर सब्जी और फल वाले खेला और पसरा लगाकर बैठे हैं। जिसके चलते आम नागरिक अपने घरों से निकलकर वहां पहुंच रहे हैं भीड़ लगा रहे हैं। जो कोरोना संक्रमण फैलाने में सहायक है। 

शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन और निगम प्रशासन द्वारा लगातार भ्रमण कर दुकानदारों और आम जनता को जागरूक कर रहे हैं। बावजूद लोग घरों से निकलकर चौक चौराहों में पहुंच रहे हैं। चौक-चौराहों में ठेला और पसरा लगाकर सब्जी और फल बेचा जा रहा हैं। जिला प्रशासन और निगम प्रशासन ऐसे लोगों पर जल्द कार्रवाई करेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news