जशपुर

बड़े भाई की कोरोना से मौत, फिर भी निकल पड़े गरीबों की सहायता करने
30-Apr-2021 7:00 PM
बड़े भाई की कोरोना से मौत, फिर भी निकल पड़े गरीबों की सहायता करने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव (कोतबा), 30 अप्रैल। 
जब समाज या गरीबों की सेवा करने का जज्बा हो तो अपनी परेशानियों की न सोचकर गरीबों के लिए विजय गुप्ता आगे आए। बड़े भाई की कोरोना से मौत, फिर भी निकल पड़े गरीबों की सहायता करने। राशन,  मास्क, पानी, बिस्किट बांटकर उन्हें कोरोना से बचने और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की वे समझाईश दे रहे ।

कोरोना आपदा को जब लोग अवसर बनाकर अवैध कमाई का जरिया बना ले और ऐसे स्थिति में कोई उनकी दिल खोलकर मदद करने को सामने आये तो लोग उन्हें मसीहा ही कहेंगे। ऐसा ही कुछ नजारा बुधवार को नगर पंचायत कोतबा के हाईस्कूल में देखने को मिला। यहां एकत्रित हए 50 परिवारों को सामाजिक कार्यकर्ता और आरपीआई प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता ने राशन बांटकर उनकी खुशी दुगुनी कर दी। इस दौरान कुनकुरी से ओम शर्मा, संजीत यादव, सहित नगर के वरिष्ठ पार्षद सुनील शर्मा, पत्रकार सजन बंजारा मौजूद थे।

सभी उपस्थित लोगों को सामाजिक कार्यकर्ता विजय प्रसाद गुप्ता के द्वारा मास्क, पानी, बिस्किट बांटकर उन्हें कोरोना से बचने और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की समझाईश दी गई। इसके बाद उन्होंने प्रत्येक लोगों के हाथों को सेनेटाइजर करते हुये राशन वितरण किया गया। बांटे गए राशन में 5 किलो चावल,1 किलो प्याज,1 किलो आलू,आधा लीटर सरसों तेल,1 किलो सोयाबीन बड़ी,1 किलो नमक, चार साबुन, हल्दी, मिर्च,मशाला सहित अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की। 

आर्थिक रूप से कमजोर और एकांकी जीवन जी रही लाभान्वित महिलाओं ने सराहना करते हुए कहा कि लॉकडाउन के बाद उन्हें आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनको प्रतिदिन काम नही मिल पा रहा है। हालांकि उन्होंने सरकार के द्वारा चावल मिलने की बात कहीं लेकिन रोजमर्रा दैनिक उपयोग में लिए जाने वाले हर एक चीजों की महंगाई पर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि जो चीज लॉकडाउन के पूर्व 120 में मिलते थे वह तेल आज 160 से 180 हो गए इसी तरह, नमक, दाल, आलू, प्याज सहित सभी चीजों के कीमतों पर बेहताशा वृद्धि हुई है जिसके लिये प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता विजय प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बीती रात उनके रिश्ते के बड़े भाई की कोरोना संक्रमित होने से मौत हुई है। लेकिन ग्रामीणों को पहले ही वादा कर चुके थे इस कारण उनकी अंत्योष्टि के बाद इस कार्यक्रम में पहुँचे। हालांकि पूरे जिले भर के बगीचा, कुनकुरी, फरसाबहार, कोतबा सहित अन्य क्षेत्रों में प्रशासन से मंजूरी के बाद कोरोना के नियमों के मुताबिक इसका पालन कर लोगों के बीच जाकर लोगो की मदद कर रहे है।

विजय प्रसाद ने कहा कि उनका उद्देश्य पत्थलगांव के ग्राम पंचायत बुलड़ेगा,ग्राम पंचायत झिमकी में बसे बड़ी संख्या के कोरवा बिरहोर परिवार के लोगो को मदद करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि अब व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यमों से यह अभियान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जाएगा।

मानसिक बीमार को आर्थिक सहायता
मानसिक रोग से ग्रसित सीता बंजारा को लॉकडाउन में बेहतर उपचार और देखभाल करने के लिये उनके रिश्तेदारों को रुपये देकर बेहतर देखभाल करने की सलाह के साथ आगे आने वाले समय में जरूरत पडऩे पर मदद करने की बात कही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news