राजनांदगांव

1156 शालाओं और 1173 आंगनबाड़ी में की जा रही रनिंग वॉटर की आपूर्ति
30-Apr-2021 9:23 PM
1156 शालाओं और 1173 आंगनबाड़ी में की जा रही रनिंग वॉटर की आपूर्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अप्रैल।
कलेक्टर टीके वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि भरत वर्मा एवं सभी सदस्य उपस्थित थे। बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।  इस दौरान सदस्य सचिव एवं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड राजनांदगांव एसएन पांडे द्वारा निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 1156 शालाओं एवं 1173 आंगनबाड़ी में रनिंग वाटर की आपूर्ति का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा राजनांदगांव द्वारा प्रगति के संबंध में बताया गया कि 195 सोलर स्थापना हेतु राशि प्राप्त हो चुकी है। जिसमें से 18 नग के स्थापना का कार्य हो चुका है एवं 20 नग प्रगतिरत है। लॉकडाउन के कारण कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ है, जिसे सामान्य स्थिति होते ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

अध्यक्ष एवं सदस्यों की उपस्थिति में जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त 52 योजनाएं जिनका निविदा आमंत्रण किया जाना शेष है का नए एसओआर के अनुरूप पुनरिक्षित प्राक्कलन की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए जाने हेतु अनुमोदन किया गया एवं आमंत्रित निविदा में दर प्राप्त 63 निविदाओं के दर स्वीकृति, अस्वीकृति पर सर्वसम्मति से निर्णय कर 59 निविदाओं को स्वीकृति प्रदान की गई एवं 4 निविदाएं अस्वीकृत की गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, उप संचालक कृषि जीएल ध्रुर्वे, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रेणु प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, उप संचालक जनसंपर्क डॉ. उषा किरण बड़ाईक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news