सरगुजा

नातिन ने की थी खुदकुशी, बदला लेने चलाई थी गोली
01-May-2021 11:38 AM
नातिन ने की थी खुदकुशी, बदला लेने चलाई थी गोली

बाप-बेटे बंदी, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 30 अप्रैल।
नगर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर खुर्द मोहल्ले में मंगलवार की रात पति-पत्नी पर गोली चलाने वाले नकाबपोश दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बाप-बेटे हैं। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पूर्व आरोपी की नातिन ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी, उसी का बदला लेने आरोपियों ने गोली चलाई थी। मामले में एक आरोपी अभी फरार है, उसकी पतासाजी की जा रही है।

गौरतलब है कि 27 अप्रैल मंगलवार की रात 9 बजे घर के बाहर बैठे भगवानपुर खुर्द निवासी देवकुमार खैरवार पर दो नकाबपोशों ने हालचाल पूछते हुए उस पर गोली चला दी थी। बीच-बचाव में जब उसकी पत्नी ने शोर गुल मचाया तो उस पर भी फायर कर दिया, लेकिन महिला को गोली नहीं लगी। घटना के बाद दोनों युवक फरार हो गए थे। देव कुमार को गोली हाथ में लगी तथा पेट को छूते हुए निकली थी, जिससे वो घायल हो गये थे। गोली लगने से युवक का अंगूठा कटकर अलग हो गया, जबकि पत्नी बाल-बाल बच गई थी।

घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में तत्काल नाकाबंदी करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गांधीनगर से तत्काल टीम तैयार कर संदेही आरोपियों की पतासाजी के लिए रवाना किया गया। विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि संदेही आरोपी गंगाधर विश्वकर्मा एवं ओम प्रकाश विश्वकार्मा अपने निवास अजिरमा कालीघाट के पास आए हंै। सूचना मिलते ही मौके पर जाकर घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी गंगाधर विश्वकर्मा एवं ओमप्रकाश विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी गंगाधर विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी आरती विश्वकर्मा किराये के मकान भगवानपुर खुर्द कुशवाहा पारा में रहती थी। कुछ दिनों पूर्व ही उसकी नातिन राधा विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आरोपियों को शंका थी कि पड़ोस में रहने वाली उर्मिला एवं उसके पति देवकुमार के चलते ही नातिन ने आत्महत्या की है, जिसका बदला लेने के लिए 27 अप्रैल की शाम में 8 से 8.30 बजे बीच आरोपी गंगाधर विश्वकर्मा, उमाकांत विश्वकर्मा एवं ओमप्रकाश विश्वकर्मा तीनों भगवानपुर खुर्द कुशवाहापारा उमाकांत के बाईक से जाकर दो बार रैकी किये। जब उर्मिला और उसका पति देव कुमार बाहर बैठे दिखे थे, तब आरोपी गंगाधर एवं उमाकांत दोनों उनके पास गये एवं आरोपी गंगाधर विश्वकर्मा के द्वारा उर्मिला एवं देवकुमार पर हत्या करने की नीयत से दो फायर किये।

फायर करने के बाद तीनों आरोपी घटना स्थल से बाईक से फरार हो गये। मामले में आरोपी गंगाधर विश्वकर्मा (60) एवं उसका बेटा ओमप्रकाश विश्वकर्मा (27) दोनों निवासी अजिरमा कालीघाट बंगालीपारा थाना गांधीनगर को मेमोरण्डम पश्चात गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय अम्बिकापुर पेश किया गया। मामले में एक आरोपी उमाकांत विश्वकर्मा फरार है, जिसकी लगतार पतासाजी की जा रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news