दन्तेवाड़ा

पाईपलाईन कार्य, वार्डों में पानी सप्लाई नहीं, टैंकर से आपूति
01-May-2021 11:46 AM
पाईपलाईन कार्य, वार्डों में पानी सप्लाई नहीं, टैंकर से आपूति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 अप्रैल।
नगर पालिका बचेली के कुछ वार्डों में शुक्रवार की सुबह घरों में पानी नहीं आने से लोगों को परेशानी हुई, जिसके बाद पालिका द्वारा वार्डों में टैंकर से पानी की सप्लाई की गई। 

दरअसल, वार्ड 4 में पानी टंकी स्थित है, जिससे पालिका के पांच वार्डों में पानी की सप्लाई होती है, वर्तमान में दिन में एक ही समय पर पानी घरों के नलों में दी जाती है। दिन में दो बार पानी की सप्लाई करने पालिका द्वारा पाईपलाईन जोडऩे का कार्य चल रहा है। लेकिन 29 अप्रैल की दोपहर को आई तेज आंधी व बारिश के कारण पाईपलाईन का कार्य बाधित हुआ। टंकी को खाली किया गया था, जिसके कारण अगले दिन वार्ड 1, 2, 3, 4, 5 अंधरी चौक, गुरूद्वारा रोड, आरईएस कॉलोनी, रेती पारा में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। 

पालिका द्वारा टैंकर के माध्यम से वार्डों में पानी की सप्लाई की। साथ ही वार्ड 3 के जेडी स्टोर के पास स्थित बोर में भी पानी भरने लोगों की भीड़ रही। वर्तमान में पाईपलाईन कार्य चल रहा है। वार्ड 4 आरईएस कॉलोनी स्थित पानी टंकी वर्ष 2007 में एनएमडीसी के सीएसआर मद से द्वारा स्थापित की गई थी, जिसकी क्षमता करीब 2.50 लाख लीटर है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news