कोरिया

सर्विलांस टीम के साथ हो डोर-टू-डोर सर्वे- अंबिका सिंहदेव
01-May-2021 5:26 PM
सर्विलांस टीम के साथ हो डोर-टू-डोर सर्वे- अंबिका सिंहदेव

कहा, कोरोना वारियर्स और सम्मानीय चिकित्सकों को प्रोत्साहन के साथ लेना होगा विश्वास में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 1 मई। कोरिया जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने कलेक्टर को डोर-टू-डोर सर्वे करा कर संक्रमितों की पहचान और उनके इलाज के लिए पत्र लिखकर सुझाव दिया है। इसके लिए उन्होंने सर्विलांस टीमें तैयार करने का कहा है। पत्र में जिले भर के कोरोना वॉरियर्स और चिकित्सकों को सम्मान और प्रोत्साहित करने के साथ उनकी राय लेने और उनके सुझावों पर उचित प्रतिक्रिया देने को भी कहा है।

संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने कलेक्टर को लिखे अपने पत्र में बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताते हुए लिखा है कि कोरिया जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, मेरा आपको सुझाव है कि अब हमें कोरोना से लडऩे के लिए अपनी रणनीति में बदलाव लाना होगा। शहरों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका संक्रमण बढ़ रहा है। लगातार मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। कंटेनमेंट जोन होने के बाद भी लगातार मामलों का बढऩा चिंता पैदा करता है, हम अब कंटेनमेंट जोन के भरोसे नहीं बैठ सकते, हमें अब कोरोना की लड़ाई के लिए सर्विलांस टीमें तैयार करना होगा, ये टीमें डोर टू डोर प्रत्येक घर के लोगों की जांच करेगी, इस कार्य से कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों का पहचान, सैपलिंग, होम आइशोलेशन के साथ वैक्सिनेशन की जानकारी भी कलेक्ट की जाए, साथ ही थोड़े भी लक्षण मिलने पर वहीं उन्हें दवा दी जाए, डोर टू डोर सर्वे से हमारे पास हर घर का रिकार्ड तैयार हो जाएगा। समय समय पर सरकारी टीकाकरण अभियान के लिए बनी डोर टू डोर टीमों का हम इस कार्य में सहयोग ले सकते हंैै।

कोरोना वॉरियर्स और चिकित्सकों का सम्मान

पत्र में संसदीय सचिव ने लिखा है कि हमें कोरोना वारियरों सहित हमारे जिले के सम्मानीय चिकित्सकों को विश्वास में लेना होगा, उनका सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित करना होगा, उनसे भी समय समय पर कोरोना की खिलाफ बनाई जाने वाली रणनीति में उनके सुझाव पर उचित प्रतिक्रिया देना होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news