बस्तर

कोरोना संकट में जनता की सेवा के लिए आगे आएं भाजपा कार्यकर्ता-साय
01-May-2021 5:28 PM
कोरोना संकट में जनता की सेवा के लिए आगे आएं भाजपा कार्यकर्ता-साय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 1 मई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय व संगठन महामंत्री पवन साय ने शुक्रवार को बस्तर जिले के भाजपा पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता कोरोना महामारी के संकट काल में जरूरतमंदों,कोरोना संक्रमित मरीज व उनके परिजनों के मदद के लिए आगे आयें। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के सामने हथियार डाल दिए हैं।आपदा की घड़ी में सेवा ही संगठन है, इस मूलमंत्र को लेकर भाजपा कार्यकर्ता स्वयं का ध्यान भी रखते हुए जनता की सेवा करें।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि लोगों को राहत सामग्री,दवाईयाँ सहित समय पर ईलाज मुहैया हो सके,इसकी सही योजना बना कर समवेत रूप से भाजपा के कार्यकर्ता प्राथमिकता से प्रयास करें। संकट की इस घडी़ में हमें जनता के साथ उनके सेवार्थ रहना है और भाजपा में जनसेवा ही सर्वोपरि है।

संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि जनजागरण करते हुए भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ता सेवा कार्य को पूर्ण करें।कोरोना के संबंध में उससे बचाव व उपचार के त्वरित तरीकों को लेकर आमजन को जागरुक करें।सही जानकारियाँ जनता तक कार्यकर्ता पहुँचायें। साथ कार्यकर्ता अपने स्वास्थ्य के लिये भी सजग रहे। पवन साय ने कहा कि विपत्ति का यह कालखंड हमें सेवा कार्य के लिये प्रेरित कर रहा है। प्रयास हो कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता ऐसे कठिन समय में हर पीडि़त के सहयोग के लिये खडा़ हो।

बस्तर संभाग प्रभारी शिवरतन शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के भयावह संकट में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही। प्रदेश सरकार के कुप्रबंधन से ही छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी का प्रकोप बढा़ है।कांग्रेस राज्य सरकार के निकम्मेपन को भाजपा के कार्यकर्ता जनता के बीच उजागर करे व सरकार को कटघरे में खडा़ करें। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा की हेल्पलाईन नंबर व हेल्प डेस्क के माध्यम से कार्यकर्ता सतत सेवा कार्य करें।

बैठक के आरंभ में भाजपा जिलाअध्यक्ष रुप सिंह मंडावी ने कोरोना संकट के बीच किये जा रहे सेवा कार्यो की जानकारी दी।वर्चुअल बैठक का संचालन भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव ने किया। बैठक में पूर्व विधायक संतोष बाफना,जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा,जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, डॉ.व्हीएस राजपूत,संग्राम सिंह राणा,अविनाश श्रीवास्तव,प्रवीण सांखला,तनिष जैन,प्रकाश दीप्ति ने अपने सुझाव रखें। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप,डा.सुभाऊ कश्यप, श्रीनिवास राव मद्दी, कमलचंद भंजदेव, बैदूराम कश्यप, लच्छूराम कश्यप, बस्तर जिला प्रभारी लोकेश कावडिय़ा, योगेन्द्र पांडे, वेद प्रकाश पांडे, रजनीश पाणिग्रही, नरसिंह राव, संजय पांडे, रामकुमारी यादव, राजेन्द्र बाजपेयी आदि सहित भाजपा पदाधिकारी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news