बालोद

बहन मानकर किया अंतिम संस्कार
01-May-2021 6:36 PM
बहन मानकर किया अंतिम संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 1 मई।
नगर पंचायत चिखलाकसा के सांसद प्रतिनिधि विक्रम धु्रवे ने कोरोना संक्रमण से मृत एक लडक़ी को अपनी बहन मानकर उसका अंतिम संस्कार  शुक्रवार को अपने साथियों के साथ चिखलाकसा स्थित मुक्ति धाम में किया गया।

इस संर्दभ में नगर पंचायत चिखलाकसा के उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम नें बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 9 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड निवासी अंजना मिश्रा (43) वर्षीय जिसे कुछ दिनों पूव सर्दी खांसी होने पर वह 27 अप्रैल को दल्लीराजहरा माइंस ऑफिस कार्यालय की पीछे स्थित कोरोना जांच सेंटर में जाकर कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिर्पोट पाजेटिव आने पर वह होम आइसोलेशन में रही। किंतु दूसरे दिन 28 अप्रैल की रात्रि लगभग 10 बजे उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर 108 में फोन कर कोविड वाहन में उसे शहीद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान 29 अप्रैल की सुबह मृत्यु हो गई।

नगर पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम नें बताया कि लगभग 6 माह पूव ही अंजना के पिता का देहांत हो गया था। वह अपने माता-पिता की एकलौती संतान थी, अंजान अपनी बूढ़ी मां के साथ रहती थी। अंजना की मृत्यु के संबंध में आसपास के लोगों ने सांसद प्रतिनिधि विक्रम धु्रवे को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई। जिस पर सांसद प्रतिनिधि ने इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देकर पीपीई कीट उपलब्ध करवाने की मांग करते हुए, मृतक युवती के घर के पास पहुंचे। 

कोरोना से मृत्यु होने के कारण आस पास के लोग काफी भयभीत थे और कोई भी उसके अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं हुआ। जिस पर विक्रम धु्रवे ने मुझे अर्थात  (अब्दुल इब्राहिम) एवं अन्य साथी बाबूलाल व कैलाश को मृतक युवती के घर के पास बुलाया और हम सभी पीपीई कीट पहनकर मृत युवती को शव वाहन में मुक्ति धाम ले जाया गया, सांसद प्रतिनिधि विक्रम धु्रवे ने मृत युवती को अपनी बहन मानकर उसे मुखाग्नि देकर उसका अंतिम संस्कार किया गया। 

सांसद प्रतिनिधि ने जताया आभार
सांसद प्रतिनिधि विक्रम धु्रवे ने  नगर पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम व अपने साथी बाबूलाल एवं कैलाश के प्रति आभार जताया जिन्होंने उसके बुलावे पर वहां पहुंचे और मृतका के अंतिम संस्कार करने में उसका सहयोग किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news