राजनांदगांव

ब्लॉक कांग्रेस ने दिया 4 जंबो ऑक्सीजन व मिनी सिलेंडर
01-May-2021 7:02 PM
ब्लॉक कांग्रेस ने दिया 4 जंबो ऑक्सीजन व मिनी सिलेंडर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 1 मई।
कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों के उपचार के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ़ चौकी को 4 जंबो व मिनी ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने यह सुविधा ब्लॉक मुख्यालय के सीएचसी व कोविड सेंटर के अलावा क्षेत्र व नगरवासियों को नि:शुल्क सुविधाएं प्रदान करने के लिए अस्पताल प्रबंधन व स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रदान किया है। 

मुख्यमंत्री एवं प्रदेश व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के निर्देश तथा क्षेत्रीय विधायक इंद्रशाह मंडावी व खुज्जी विधायक छन्नी साहू के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन की सुविधाएं प्रदान करने 4 जंबो व 4 मिनी ऑक्सीजन सिलेंडर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को प्रदान किया है। 

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कहा कि संकट के इस क्षण में पार्टी की ओर से कोविड मरीजों व आम जनता के हितार्थ काम करने का निर्देश प्राप्त हुआ था, इसलिए शीर्ष नेतृत्व की मंशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बिना किसी सहयोग राशि जुटाए पार्टी की ओर से स्थानीय सीएचसी में मरीजों के लिए यह स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की है।
बीएमओ डॉ. आरआर धुवे ने बताया कि अब सीएचसी व कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त मात्रा में सिलेंडर उपलब्ध हो गया है। अब यहां सिलेंडर को लेकर कोई समस्या नहीं है।

इस अवसर पर बीएमओ डॉ. आरआर ध्रुर्वे, पार्षद मनीष बंसोड, पार्षद अविनाश कोमरे, पार्षद मुकेश सिन्हा, राजेन्द्र मंडावी, ओमेश दुबे, अशोक साहू सहित अन्य प्रमुखजन उपस्थित थे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की इस पहल का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा स्टाफ के अलावा ब्लॉक कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारी नादिर खेतानी, देवनारायण नेताम, शिवनारयण खंडेलवाल, छोटेलाल कटेंगा, जसवंत साहू, बसंत मंडावी, रामेन्द्र गोआर्य, डेरहा मेश्राम, पूनाराम पटेल, बस्तर सलामे, राजकुमार ध्रुव, राजू नशीने, संतोष भारद्वाज, उदेराम साहू, बेनीप्रसाद साहू ने स्वागत करते इसे प्रेरणादायी कदम बताया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news