रायगढ़

पुलिस के व्यवहार में हो नम्रता
01-May-2021 7:19 PM
पुलिस के व्यवहार में हो नम्रता

लापरवाही पर हो सख्त कार्रवाई-एसपी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 मई।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने शुक्रवार को  थाना तमनार क्षेत्र अन्तर्गत बनाए गए कंटेनमेंट जोन ऊर्जानगर, क्वॉरेटीन सेंटर का व्यवस्था देखा गया। 
इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमित परिवारों से बातचीत की और क्वॉरेटीन सेंटर में कार्यरत स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उनके साथ एसडीओपी धरमजयगढ़ सुशील कुमार नायक तथा थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक किरण गुप्ता उपस्थित थी, जिन्हें कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई एवं कोविड टेस्ट और वैक्सीनेशन के लिए आने वाले व्यक्तियों को छोडक़र अन्य आवाजाही पर सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

थाना परिसर के सामने अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ करते हुए शादीघरों में जाकर उन्हें कोविड-19  गाइडलाइन के पालन करने की समझाइश तथा समय पर सब्जी व डिलीवरी के लिए खोले गए किराना स्टोर को समय पर बंद कराने के निर्देश दिए, नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई करने कहा गया है।

 उन्होंने कर्मचारियों को ड्यूटी दौरान डबल मास्क का उपयोग करने कहा गया है और व्यवहार में नम्रता रखकर जरूरतमंदों की अधिक से अधिक मदद करने को कहा गया। इस दौरान उन्होंने एसडीओपी धर्मजयगढ़ को कापू क्षेत्र में एकाएक काफी अधिक व्यक्तियों के संक्रमित आने पर से कंटेनमेंट जोन में सख्ती से नियमों का पालन कराने के निर्देश दिये हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news