बलौदा बाजार

कोरोना से दिवंगत शिक्षकों के परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति की मांग
01-May-2021 7:25 PM
कोरोना से दिवंगत शिक्षकों के परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 मई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष राकेश चटर्जी एवं बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष अविनाश तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग में प्रस्तुत किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोनावायरस के कारण छत्तीसगढ़ के 54 विभागों में मौत कुल संख्या आंकड़ा 649 है, जिसमें से अकेले शिक्षा विभाग में अब तक 370 शिक्षकों की जान गंवाई है। फेडरेशन ने दिवंगत शिक्षक के परिजन के एक सदस्य को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति देने के मांग राज्य सरकार से की है। 

राकेश चट्र्जी और अविनाश तिवारी ने बताया कि शिक्षकों की कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है, लेकिन शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना महामारी के रोकथाम में लगाना अब भी जारी है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपाय किए बिना ही जिला प्रशासन द्वारा शिक्षकों की मनमानी ड्यूटी कोरोनावायरस महामारी के रोकथाम के लिए नियंत्रण में लगाया जा रहा है। 

विभाग के जिला एवं ब्लॉक के अधिकारी कोरोनावायरस से इनकार करने वाले शिक्षकों के वेतन रोकने की धमकी दे रहे हैं। शिक्षकों की जान जा रही है। संक्रमित शिक्षक त्वरित इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। विभाग रोज एक फरमान जारी कर रहा है जिससे प्रतीत हो रहा है कि विभाग को अपने शिक्षकों की जान की परवाह नहीं है। 

राज्य 29 जिलों में शिक्षकों की मौत का आंकड़ा 
फेडरेशन ने 26 अप्रैल 2021 की स्थिति में राज्य के 29 जिलों के अंतर्गत हुए शिक्षकों के मौत के आंकड़े का जानकारी दी गई है जिसमें से रायपुर संभाग के अंतर्गत जिला रायपुर में 49 बलौदाबाजार में 28 धमतरी में 15 महासमुंद में 25 एवं गरियाबंद में 9 कुल 126 शिक्षकों का परिवार पे सहाय हुआ है। दुर्ग संभाग के अंतर्गत जिला दुर्ग 140 राजनांदगांव में 46 कवर्धा में पांच बेमेतरा में 10 तथा बालोद से 13 कुल 115 शिक्षकों को कोरोनावायरस नहीं लिया है। बिलासपुर संभाग के अंतर्गत बिलासपुर में 14 कोरबा में दो शक्ति में साथ मुंगेली में तीन जीपीएस में चार जांजगीर 12 रायगढ़ में 23 कुल 65 शिक्षक परिवार वे सहाय हुए हैं। बस्तर संभाग के अंतर्गत दो सुकमा में 21 बीजापुर 3 कुंडा गांव चार कांकेर से चार कुल 29 शिक्षकों के घर में अंधेरा छा गया है। 

सरगुजा संभाग अंतर्गत जिला अंबिकापुर 5 सूरजपुर दो बलरामपुर 6 कोरिया 3 जसपुर से 14 कुल 30 शिक्षक की कोरोना से मौत हुई है। 370 शिक्षकों को मौत के मुंह में धकेलने का दोषी कौन है। 

फेडरेशन ने कहा कि शिक्षक विभाग की तृतीय श्रेणी में पदों में सहायक शिक्षक के 7144 पद एवं सहायक शिक्षक विज्ञान के 4035 पद कुल 11149 पद रिक्त है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news