रायगढ़

टीकाकरण व कोरोना जाँच एक साथ अनुचित-नेता प्रतिपक्ष
01-May-2021 7:28 PM
टीकाकरण व कोरोना जाँच एक साथ अनुचित-नेता प्रतिपक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 मई।
रामभांठा संजय मैदान स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य एवं जच्चा बच्चा केन्द्र में एक साथ वैक्सिनेशन व कोविड जाँच किये जाने को मामले को जन स्वाथ्य के साथ खिलवाड़ निरूपित करते हुए नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने जिला प्रशासन के समक्ष आपत्ति जताई है।

भाजपा नेत्री व निगम की नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि दोनों कार्य एक ही जगह होने से कोरोना संक्रमण फैंलने का खतरा बढऩे की संभावना से कतई इंकार नही किया जा सकता। एक ओर कोविड की दूसरी लहर को रोकने हेतु मास्क की अनिवार्यता सोशल डिस्टेंस हैंड सेनेटाइजेशन लॉक डाउन जैसे उपायों को दृढ़ता से लागू करने हेतु पूरी ताकत लगा रहे वही दूसरी ओर एक ही स्थल पर वैक्सिनेशन व कोविड जाँच कर जन स्वास्थ्य के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे है। 

नेता प्रतिपक्ष ने इस व्यवस्था पर आपत्ति जताते हुए अविलंब कोविड जाँच अन्यंत्र हस्तांतरित किये जाने की माँग की है। वैक्सिनेशन के अलावा यहाँ गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं का टीकाकरण भी किया जाता है। वैक्सिनेशन व कोविड जांच हेतु आने वाली जनता के साथ आए दिनों वहाँ वाद विवाद की स्थिति भी निर्मित होने की जानकरी मिल रही है। वाद विवाद की वजह से मौजूद स्टाफ के कार्य पर भी असर पड़ रहा है। वैक्सिनेशन व कोविड जाँच हेतु प्रवेश द्वार एक ही है एवं बैठने की व्यवस्था भी पृथक पृथक नही है। इस मामले में जिला प्रशासन को अविलंब निर्णय लेने की मांग नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने की है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news