राजनांदगांव

लॉकडाउन के उल्लंघन की स्थिति में अर्थदंड की करें कार्रवाई
01-May-2021 8:54 PM
लॉकडाउन के उल्लंघन की स्थिति में अर्थदंड की करें कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मई।
कोरोना वायरस के बढ़ते चरण को देखते राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है। इस कारण रोजी-मजदूरी बंद होने पर गरीब परिवारों को रोटी-रोजी की समस्या के साथ-साथ थोक एवं चिल्हर व्यापारियों को व्यवसाय करने में भी परेशानी हो रही है। इसके निराकरण के लिए व्यापारियों की मांग पर नगर निगम आयुक्त डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी एवं एसडीएम मुकेश रावटे की उपस्थिति में नगर निगम के टाउनहाल सभागृह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते व्यापारियों की बैठक आहुत की गई।

बैठक में व्यापारियों ने लॉकडाउन के दौरान छूट  देने के संबंध में अपनी बातें रखी एवं व्यवसाय बंद होने से हो रही परेशानी के संबंध में निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी एवं एसडीएम रोहित रावटे को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि सब्जी व्यवसायियों को व्यवसाय के लिए जो छूट दी जा रही है उसी प्रकार की छूट अन्य व्यवसाय करने दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं निगम की टीम द्वारा दुकानें बंद करने की कार्रवाई करते अर्थदंड भी वसूला जाता है। इसके बजाय समझाईश दी जाए एवं अपालन की स्थिति में उन पर अर्थदंड की कार्रवाई की जाए।

बैठक में आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने व्यापारियों से कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते प्रशासन द्वारा नियंत्रण के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इसका आप पालन करते सहयोग प्रदान करें। आगे स्थिति अनुसार आप लोगों की बातों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। एसडीएम श्री रावटे ने कहा कि पूर्व में 4 बजे तक व्यवसाय करने की छूट प्रदान की गयी थी, किन्तु भीड़भाड़ को देखते एवं कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते लॉकडाउन लगाया गया है। आप सभी लॉकडाउन में सहयोग करें।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने उपस्थितजनों से मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करने एवं लोगों को भी मास्क का उपयोग करने प्रेरित करने की अपील की। बैठक में कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी सहित चेम्बर ऑफ  कामर्स के पदाधिकारी, थोक एवं चिल्हर व्यापारी संघ, फल एवं सब्जी के थोक एवं चिल्हर विक्रेता संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news