राजनांदगांव

घबराएं नहीं और हिम्मत बनाएं रखें, नियमित करें व्यायाम
01-May-2021 9:00 PM
घबराएं नहीं और हिम्मत बनाएं रखें, नियमित करें व्यायाम

मरीजों के लिए दी जा रही जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 01 मई।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर 74402-03333 एवं 70002-10932 में स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर सेवाएं दे रही है। हेल्प लाइन नंबर में होम आइसोलेशन में इलाज, दवाईयों की जानकारी, डॉक्टर से परामर्श के लिए नंबर, मरीज के सैम्पल के संबंध में, एम्बुलेंस एवं अन्य जानकारी दी जा रही है। वहां ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर रवि मेश्राम ने बताया कि सेवा भावना से वे यहां ड्यूटी कर रहे हैं। कई बार कोविड पीडि़त मरीज सांस लेने में तकलीफ एवं अन्य जानकारी साझा करते हैं। हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से उन्हें मैं बार-बार यही परामर्श देता हूं कि घबराएं नहीं और हिम्मत बनाएं रखें। इसके साथ उन्हें नींबू पानी पीने तथा नियमित रूप से व्यायाम एवं योग करने के लिए भी कहता हूं।

उन्होंने बताया कि उन्हें सैम्पल लेने का प्रशिक्षण भी दिया गया है। जिसकी वजह से वे पहले कई दिनों तक सैम्पल लेने का कार्य कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि कई बार अन्य जिलों से भी फोन आते हैं और हेल्प लाइन की टीम सबकी मदद करती है। हेल्प लाइन के माध्यम से वे दूसरों की मदद करने के लिए यह कार्य तत्परता एवं जिम्मेदारी से निभा रहे हैं। 16 अप्रैल से अब तक 138 फोन कॉल के माध्यम से लोगों को सेवाएं दी गई है। हेल्प लाइन नंबर में शिफ्ट में ड्यूटी रहती है। यहां मनु रजक एवं अन्य लोगों की ड्यूटी लगी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news