राजनांदगांव

रेंगाकठेरा के शिक्षक कोरोनाकाल में कर रहे व्यापक जनजागरण
01-May-2021 9:03 PM
रेंगाकठेरा के शिक्षक कोरोनाकाल में कर रहे व्यापक जनजागरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 01 मई।
ग्रामीण अंचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते एक ओर शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच एवं वैक्सीनेशन को लेकर तरह-तरह की जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं ग्रामीण अंचल में भी जागरूक शिक्षक एवं मितानिन द्वारा दीवार पर कोरोना स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी परिपे्रक्ष्य में ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा के शिक्षक सुनील शर्मा एवं तीन मितानिन शमा परवीन, रेवती बाई, उमेश्वरीबाई द्वारा गांव के प्रमुख स्थानों चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों एवं सभी वार्डों के दीवारों पर कोरोना संक्रमण की जांच कराने टीका लगवाने व कोरोना संक्रमण के लक्षण एवं इससे बचाव के उपाय, नारा के माध्यम से दीवारों पर लिखकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा के शिक्षक सुनील शर्मा नंदकुमार साहू, सुनीता वर्मा, संकुल समन्वयक विष्णु साहू एवं अभिकेश वर्मा द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार इन गांव के शिक्षकों एवं मितानिनों द्वारा जब से कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है, तब से लगातार कोरोना सं्रकमण से बचाव के अनेक उपाय किए जा रहे हैं। वहीं कोरोनाकाल में समय-समय पर व्यापक जनजागरण एवं जागरूकता फैलाने का भी कार्य किया गया है। दीवारों में नारा लेखन करना घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करना लोगों को वैक्सीनेशन हेतु एवं कोरोना जांच कराने के लिए प्रेरित करना, इस तरह का कार्य शिक्षक एवं मितानिन द्वारा किया जा रहा है। इन शिक्षकों द्वारा समय-समय पर शिक्षा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर भी अनेक कार्य किया जाता है। शिक्षकों के इस प्रेरणा से प्रेरित होकर लोग कोरोना संक्रमण जांच कराने व वैक्सीनेशन कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंच रहे हैं। इस कार्य में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार देवांगन, नवाचारी शिक्षक राजकुमार यादव, लोकेश ठाकुर, शेख अफजल, मलेश मालेकर एवं प्रेमलता शर्मा को विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news