कोण्डागांव

लॉकडाउन में गौठान बना महिलाओं के लिए वरदान
01-May-2021 9:11 PM
लॉकडाउन में गौठान बना महिलाओं के लिए वरदान

राज शार्दुल

विश्रामपुरी,  1 मई (‘छत्तीसगढ़’) ।  इस समय लॉकडाउन के चलते लोगों के सामने विकट परिस्थितियां हैं। हाट बाजार तक बंद है, लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। जहां लोग आमदनी के लिए तरस रहे हैं ऐसी स्थिति में बड़ेराजपुर ब्लॉक का ग्राम कोंगेरा यहां की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। 

भूपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरुवा घुरवा बारी के तहत गोठान का स्वरूप यहां अलग ही नजर आ रहा है। इसआदर्श गोठान में स्व सहायता समूह की महिलाएं बेहतरीन काम कर रही हैं तथा लॉकडाउन के समय अपने लिए आय अर्जित कर रही हैं। यहां स्वसहायता समूह के जरिए महिलाएं कार्य कर रही हैं। इसके अलावा गोठान में वर्मी कंपोस्ट बनाकर आय अर्जित कर रही हैं वर्मी कंपोस्ट के खाद से ही यहां साग सब्जी एवं फलों का उत्पादन हो रहा है जिससे यहां रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं होता।

महिलाओं ने कडक़नाथ मुर्गा पालन का काम शुरू किया है। यहां गाय पालकर डेयरी फार्म का काम चल रहा है जिससे प्रतिदिन दूध एवं पनीर का व्यवसाय चल रहा है।
गौठान में मशरूम का भी उत्पादन किया जा रहा है। इसके अलावा मूनगा, केला, पपीता, बैंगन, मिर्च आदि का भी यहां उत्पादन हो रहा है।

लॉकडाउन के चलते जब इन दिनों बाहर से सब्जियों की आवक नहीं हो रही है तो ऐसी स्थिति में यहां की महिलाएं टमाटर, मुनगा, पपीता, केला आदि बेचकर आमदनी अर्जित कर रही हैं। 
इसके अलावा यहां प्रतिदिन दूध डेयरी का व्यवसाय भी चल रहा है जिसमें पुरुषों की सहायता से महीने में 30 से 40 हजार रुपये का दूध एवं पनीर कि व्यवसाय चल रहा है। कडक़नाथ मुर्गा से भी अच्छी आमदनी हो रही है सामान्य मुर्गों की अपेक्षा कडक़नाथ मुर्गा का भाव 4 गुना होता है जिससे महिलाओं को इस में अच्छी खासी आमदनी हो रही है। स्व सहायता समूह बनाकर महिलाएं यहां कार्यरत हैं। यहां कार्यरत सहभागिता स्व सहायता समूह की महिला जनती मंडावी एवं इंद्रावती मंडावी ने बताया कि इस वर्ष लाकडाउन में वे 70 -75 हजार का सब्जी का व्यवसाय कर चुकी हैं। महिलाओं ने बताया कि यहां केला मुनगा टमाटर मिर्चा बैंगन आदि लगाएं हैं जिसमें अभी लाकडाउन में बेचकर जहां लोगों को सब्जी की आपूर्ति की जा रही है। जिससे उनको अच्छी आमदनी भी हो रही है।

मुख्यमंत्री ने किया था उद्घाटन 
हरेली त्यौहार के दिन पूरे प्रदेश में नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी योजना की शुरुआत से की गई थी।  तत्पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम कोंगेरा में पहुंचकर यहां गठान का लोकार्पण किया था।

लॉकडाउन में निरीक्षण करने पहुंचे विधायक
लॉकडाउन की अवधि में गुरुवार को ग्राम कोंगेरा के गोठान में विधायक संतराम नेताम निरीक्षण करने पहुंचे तथा वहां की समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि लाकडाउन की अवधि में यहां स्व सहायता समूह की महिलाएं कोरोना के गाइडलाइन का पालन करती हुई अच्छी खासी आय अर्जित कर रही हैं। यह गोठान लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां कार्यरत महिलाओं को लाकडाउन समाप्त होने के पश्चात प्रदेश से बाहर प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा जिससे आधुनिक तकनीक के साथ खेती एवं बागवानी करके अधिक से अधिक आय अर्जित की जा सके।

कृषि मंत्री ने भी की प्रशंसा
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने फेसबुक पोस्ट में यहां के गोठान की फोटो शेयर करते हुए  लिखा है कि कोरोना का हाल में यहां की महिलाएं कोरोना का हाल में भी स्व सहायता समूह की महिलाएं मुर्गी पालन सब्जी एवं मशरुम उत्पादन वर्मी कंपोस्ट निर्माण गौ पालन से अपना स्वाभिमान बढ़ा रही हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news