रायगढ़

वक्त है नियम पालन करने का, जान है तो जहान है, माने प्रशासन की बात-मंजू
01-May-2021 9:19 PM
वक्त है नियम पालन करने का, जान है तो जहान है, माने प्रशासन की बात-मंजू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 मई।
देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार कोरोना महामारी के चलते फैली अव्यवस्था और मौतों को लेकर सहयोग टीम की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने गहरी चिंता व्यक्त की है। 

उन्होंने कहा कि यह महामारी छोटी से लापरवाही के चलते लगातार फैल रही है। जब केन्द्र व राज्य शासन ने मास्क जरूरी और हमेशा सेनेटाईजर का उपयोग करने के साथ-साथ हाथ धोने के लिए हजार बार कहा तब लोगों को यह मजाक लग रहा था, लेकिन अब मौतों के आंकड़े देखकर जनता सोते से जाग रही है, ऐसे में वक्त आ गया है, नियम का पालन करें। इतना ही नहीं अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी कोविड संक्रमण से बचाए रखने के लिए मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।

मंजू अग्रवाल ने कहा कि बचपन में हमें स्कूल के समय खाना खाने से पहले हाथ धोना जरूरी है बताया गया था लेकिन बदलते वक्त के साथ लोगों ने इस संदेश को न केवल भुला दिया बल्कि इसे अपनाने में भी कतराने लगे थे। छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक स्थिति खराब है और अभी भी जनता को चाहिए कि वे नियमों का पालन करे।

मंजु अग्रवाल का यह भी कहना है कि जिले के कलेक्टर भीम सिंह व पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के साथ-साथ उनकी टीम दिन व रात हमारी सुरक्षा के लिए लगी हुई है। बावजूद इसके जनता लॉकडाउन का उल्लंघन कर बार-बार उन्हें कार्रवाई करने के लिए बाध्य कर रही है ऐसा नही होना चाहिए। लॉकडाउन के 14 दिन गुजर जाने के बाद भी आंकड़े बताते हैं कि लोगों को अभी भी मास्क, साबुन से हाथ धोना व दो गज की दूरी से परहेज है। सहयोग टीम ने अपील की है कि जिले को अगर बढ़ती महामारी से बचाना है, तो कोविड नियमों का पालन करें और घरों में सुरक्षित रहकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news