बस्तर

सरकार द्वारा सही रणनीति के अभाव में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ चिंता का विषय-नवनीत
01-May-2021 9:19 PM
सरकार द्वारा सही रणनीति के अभाव में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ चिंता का विषय-नवनीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 मई ।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष नवनीत चाँद ने बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार व बस्तर के जनप्रतिनिधियों द्वारा संक्रमण फैलाव के रोकथाम  हेतु समय रहते आवश्यक तैयारी में बरती गई लापरवाही का खामियाजा आज बस्तर की जनता को उठाना पड़ रहा है।

 राज्य सरकार द्वारा जनता के बीच कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश की विफलताओं पर फजियत से बचने हेतु जिला कलेक्टरों को अंतिम वक्त में बिना तैयारी के  लॉकडाउन का विकल्प बना कर जनता पर जबरदस्ती थोपा गया। जिसकी वजह से अस्पतालों में मरीजों व उनके परिजनों की इलाज के अभाव व लापरवाही की ढेरों शिकायते आ रही है। लॉकडाउन लगने के बाद आकड़ों पर यदि गौर करेंगे तो, संक्रमण के आंकड़े बड़े है। ऑक्सीजन की किल्लत के बीच मेडिकल कालेज में मात्र 20 किलो ग्राम उत्पादकता का ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट है। जिसकी बढ़ोत्तरी हेतु  अतिरिक्त प्लांट की स्थापना पूर्व से नहीं किया जाना एक बड़ी चूक है। हम आपातकाल में निजी कम्पनी व हृरूष्ठष्ट पर निर्भर है। विशेषज्ञों की माने तो जिले की जनसँख्या के अनुपात के हिसाब से दो हजार कोविड बेड की आवश्कता के बदले अब भी  आधे से भी कम बेड उपलब्ध है। वहीं आक्सीजन युक्त बेड की जरूरत मूल बेड के मुकाबले 15 प्रतिशत होनी थी जो आज पर्यंत तक कम है। वही 5 प्रतिशत गम्भीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर युक्त बेड की जरूरत है। कोविड सेंटरों में स्वास्थ्य व्यवस्था में कमी व इलाज के आभाव रोज की शिकायत बन रही है।

 टीकाकरण अभियान व टेस्ट की गति धीमी हो गई है। संभाग में एकमात्र आरटीपीसीआर टेस्ट सेंटर होने की वजह से जनता को टेस्ट रिपोर्ट में 4 दिन से अधिक वक्त लग रहा है। वहीं अस्पतालों में बफर जोन में सभी प्रकार के मरीजों को एक साथ रखा जा रहा है। जहाँ से संक्रमण फैलाव डर बना हुआ है। वहीं लॉकडाउन का सामान्य जीवन मे गहरा असर दिखने लगा है। महंगाई , आर्थिक तंगी, राशन की कमी पर जनता का सब्र धीरे-धीरे जवाब दे रहा है। जिला अध्यक्ष ने अपने बयान में आगे कहा कि,  बस्तर के जनप्रतिनिधि व मुख्य विपक्ष यदि अपने आपसी राजनीतिक बयानों मे फंसने के बजाए समय रहते व्यवस्थाओं के सुधार हेतु प्रयास करते तो आज परिणाम कुछ और होता । जनता कांग्रेस जे पार्टी राज्य सरकार, बस्तर के जनप्रतिनिधियों व बस्तर प्रशासन से अपील करती है  कि जल्द से जल्द सर्वदलीय बैठक बुलवा हालात की समीक्षा कर सभी से समन्वय व साथ मे जनता को विश्वास में रख आगे का कार्य करे। तभी हम सब मिलकर कोरोना से इस जंग में जीत पाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news