सरगुजा

मेडिकल स्टोर संचालक के अनाधिकृत अस्पताल को प्रशासन ने की सील
01-May-2021 10:07 PM
मेडिकल स्टोर संचालक के अनाधिकृत अस्पताल को प्रशासन ने की सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,1 मई।
मेडिकल स्टोर संचालन के साथ ही अनाधिकृत रूप से अस्पताल खोल मरीजों का इलाज करने वाले पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा छापामार कर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।

कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार एसडीएम प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा चठिरमा स्थित व्यापारी मेडिकल स्टोर में दबिश देकर छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान स्टोर संचालक अजीत के द्वारा मेडिकल स्टोर में अनाधिकृत रूप से मरीजों का उपचार करते पाया गया। मेडिकल स्टोर्स से संलग्न मकान में 9 बेड की व्यवस्था तथा ग्लूकोज बॉटल चढ़ाए जाने के पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त हुए। अजीत के द्वारा बीएएमएस की डिग्री प्रस्तुत की गई, जिसका नवीनीकरण नहीं किया गया है। मेडिकल स्टोर्स के आस-पास बहुत सारे मेडिकल वेस्ट लापरवाही पूर्वक खुले में फेंका हुआ था। मेडिकल स्टोर संचालक के द्वारा अनाधिकृत रूप से मरीजों का इलाज करना और मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन में लापरवाही बरतने पर उक्त भवन को एसडीएम के द्वारा सील कर दिया गया है।

कार्रवाई के दौरान तहसीलदार ऋतुराज बिसेन, नायब तहसीलदार किशोर वर्मा तथा नवापारा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आयुष जायसवाल मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news