कोण्डागांव

कांग्रेस सेवादल ने शुरू किया सब्जी बैंक, मरकाम के हाथों उद्घाटन
01-May-2021 10:11 PM
कांग्रेस सेवादल ने शुरू किया सब्जी बैंक, मरकाम के हाथों उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 मई।
कोरोना काल में सब्जी उत्पादकों और लोगों की परेशानियों को देखते हुए कांग्रेस सेवादल के संयोजक हेमेश गांधी के द्वारा प्रदेश सेवादल अध्यक्ष अरुण ताम्रकार व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से चर्चा कर 1 मई को जिला कांग्रेस सेवादल के द्वारा राज्य का पहला सब्जी बैंक खोला गया। इस सब्जी बैंक से प्रत्येक उपभोक्ता को उनकी आवश्यकता व मांग के अनुसार किसानों से लिये गये क्रय मूल्य पर ही घर पहुंचा कर सभी प्रकार की सब्जियां उपलब्ध कराई जाएगी। 

जिला कोण्डागांव के मुख्यालय में 1 मई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम के द्वारा सब्जी बैंक का उद्घाटन प्रात: 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग, मेनरोड, फारेस्ट कॉलोनी में किया गया। सब्जी बैंक के उद्घाटन के दौरान मोहन मरकाम ने कहा सब्जी उत्पादकों को हो रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी, साथ ही जरूरतमंदों को फोन कॉल के माध्यम से घर पहुंच सेवा सब्जी उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही मोहन मरकाम ने उपस्थित काँग्रेसजनों के साथ भेलवांपदर वार्ड में सब्जी वितरण भी किया। 

हिमेश गांधी ने कहा कि आम उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की सब्जियों के लिए सब्जी बैंक के वाट्सएप न. 09098902133 पर सूची वाट्सएप करने अथवा इस न. पर फोन कर आर्डर करनें पर सब्जियां घर पहुंचा कर दी जायेगी जरूरतमंदों को सब्जी किसान द्वारा प्राप्त रेट पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। 1 मई से उपलब्ध सब्जियों के भाव आलू 15 किलो, प्याज 15 किलो, टमाटर 4 किलो, बरबट्टी 25 रु किलो, हरी मिर्च 20रु किलों, भट्टा 5रु किलों, अदरक 60 रु किलो, निंबू 10रु(4), लौकी 6रु नग है। 

सब्जी बैंक उद्घाटन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा, सेवादल संयोजक हिमेश गांधी, सेवादल जिलाध्यक्ष एम डी बघेल, जिला महामंत्री सेवादल व जनपद सदस्य बुधराम कश्यप, राशि हल्बा, शांति पोयाम के साथ भारी संख्या में सेवादल कांग्रेस के सदस्य मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news