बस्तर

भाजपा जिला कार्यालय में खुला कोविड-19 नि:शुल्क हेल्प एवं परामर्श केन्द्र
01-May-2021 10:12 PM
भाजपा जिला कार्यालय में खुला कोविड-19 नि:शुल्क हेल्प एवं परामर्श केन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 मई ।
सेवा ही संगठन है, इस मूल मंत्र को चरितार्थ करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज भाजपा जिला कार्यालय में नि:शुल्क कोविड-19 हेल्प एवं परामर्श केन्द्र खोला गया है। जहाँ प्रतिदिन शाम 4 से 5 बजे तक डॉक्टर्स एक घंटे बैठेंगे, जिनसे कोरोना से संक्रमित व्यक्ति या कोरोना से संबंधित अन्य जानकारी कार्यालय पहुँच कर या फोन पर भी प्राप्त की जा सकती है। 

भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव,प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप एवं पूर्व विधायक संतोष बाफना की उपस्थिति नि:शुल्क हेल्प व परामर्श केन्द्र का शुभारंभ हुआ। डॉ. श्रेयांश वर्धन जैन प्रतिदिन भाजपा जिला कार्यालय में खोले गये परामर्श केन्द्र में अपनी सेवायें देंगे। उनके अलावा डॉ.व्हीएल सोनी, डॉ.मनीष काले व डॉ.वीरेन्द्र राजपूत भी समय समय पर सेवा देने मौजूद रहेंगे। 

भाजयुमो जिलाअध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संकट काल में जनता की सेवा के लिये पार्टी कार्यालय में हेल्प व परामर्श केन्द्र खोलने पहल की गयी है। प्रत्येक पीडि़त व्यक्ति व परिवार को सेवायें मिल सके,यह उद्देश्य है। डॉक्टर्स की टीम के साथ युवामोर्चा के कार्यकर्ता भी केन्द्र में सेवार्थ मौजूद रहेंगे। परामर्श केन्द्र में सीधे संपर्क करने मोबाईल नं. 97113-04756 एवं 83197-86867 है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस कठिनतम समय में अधिक से अधिक लोगों को सुविधायें व सेवायें मिल सके,इस पुनीत भावना से भाजपा कार्यकर्ता कार्य कर रहे है। वर्तमान संकट काल में जनसेवा ही पहली प्राथमिकता है। परामर्श केन्द्र के शुभारंभ मौके पर जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र पांडे,महामंत्री रामाश्रय सिंह,मनीष पारेख,रोहित खत्री,शिरीष मिश्रा,आलोक अवस्थी आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news