कवर्धा

छग सीमा पर एंटीजन जांच के लिए एक हजार ले रहे थे, ट्वीट से खुलासा, नायब तहसीलदार ने कहा-एसडीएम ने कहा था
01-May-2021 10:43 PM
छग सीमा पर एंटीजन जांच के लिए एक हजार ले रहे थे, ट्वीट से खुलासा,  नायब तहसीलदार ने कहा-एसडीएम ने कहा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 1 मई।
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर चिल्फी में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त जांच टीम तैनात की गई है। जांच टीम के द्वारा कोरोना जांच को लेकर प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क  200 रुपये से कई गुना अधिक राशि 1 हजार रुपये वसूलने का मामला सामने आया है।

कोरोनाकाल में लॉकडाउन के चलते कबीरधाम कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा कबीरधाम के आदेश के मुताबिक दीगर राज्यों से आनेवाले लोगों को बिना टेस्ट के राज्य में प्रवेश नहीं दिया जाना है, इसके लिए बॉर्डर में मेडिकल की टीम की तैनाती की गई है। 

स्वास्थ्य विभाग की टीम जिनके पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट नहीं होने पर एंटीजन टेस्ट कराया जाता है, जिसके लिए शासन द्वारा 200 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। लेकिन यहां एंटीजन टेस्ट का 1000 रुपये लिए जा रहे थे।

ट्वीट कर की गई शिकायत
लॉकडाउन में जांच टीम द्वारा अधिक रुपये लिए जाने का आसपास के ग्रामीणों व लोगों ने अपने स्तर पर विरोध किया, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। इसी समस्या पर मध्यप्रदेश के किसी व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर समस्या की जानकारी दी गई। ट्वीट के आधार पर जिले के मीडिया वालों की टीम पड़ताल करने धवईपानी पहुंच कर जानकारी ली तो ये खुलासा हुआ।

इस मामले में मीडिया की टीम ने वहां ड्यूटी में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम से पूछा गया तो विभाग के डॉ. खूंटे ने बताया कि 1000 रुपये जांच के लेने के लिखित में कोई आदेश नहीं है। जांच के लिए जिला प्रशासन ने 200 रुपये की पर्ची काटने का आदेश दिया है। तहसीलदार ने मौखिक आदेश दिया है जिस पर एक हजार रुपये लिया जा रहा था।

इस विषय में जब मीडिया के लोगों ने जिले के सीएमएचओ डॉ. एस के मंडल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार के दबाव में जांच के लिए एक हजार लिया गया, इसमें स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है।

मामले में बोड़ला के नायब तहसीलदार सतीश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वैसे भी जांच किट की कमी है. इसी को लेकर आदेश निकला था कि जांच के लिए शुल्क लेना है लेकिन राशि तय नहीं की गई थी। एसडीएम ने कहा था कि 1 हजार रु. कर दो तो दूसरे राज्य वाले जांच नहीं कराएंगे। अपने राज्य वाले कराएंगे, वैसे सिर्फ 6 लोगों से 1000 लिए गए हैं। लोगों को परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।

एसडीएम प्रकाश टण्डन से इस विषय में बात की गई तो उन्होंने कहा कि शुरुआत में टेस्टिंग को लेकर रेट क्लीयर नहीं था। पहले दिन ही समस्या थीं, अब टेस्टिंग के लिए 200 रुपये लिए जा रहे हैं। अब समस्या नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news